कुल्लू: जिला के पतलीकूहल थाना के तहत आने वाले फोजल क्षेत्र के बुलंग बिहाल में पुलिस ने एक व्यक्ति को एक किलो 484 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय दीवान चंद निवासी डोभी के रूप में हुई है.
कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकूहल थाने की पुलिस टीम बुलंग बिहाल में गश्त पर थी, इसी बीच एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. जिससे पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली, तो बंद पैकेट में एक किलो 484 ग्राम चरस बरामद की गई .
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ करके पता लगाया जा रहा है कि वो चरस कहां से खरीद कर लाया था और कहां ले जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. जिससे कोर्ट ने आरोपी को शुक्रवार तक पुलिस रिमांड में रखने का आदेश सुनाया है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस: पंजाब, हरियाणा से अधिक हिमाचल में नशेड़ियों की संख्या