कुल्लू: पतलीकूहल पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसा है. पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में दो किलो 98 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
चरस के साथ तीन शख्स गिरफ्तार
पहले मामले में आरोपियों की पहचान हिमदत्त(50 वर्ष) निवासी, हिरनी लराकेलो और कूर्मदत्त(36 साल) निवासी चेहटी के तौर पर हुई है. वहीं, दूसरे मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गश्त के दौरान 700 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान रोशन लाल, निवासी पतलीकूहल के रुप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अलग-अलग मामलों में दो किलो 98 ग्राम चरस के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कोरोना नियमों की अवहेलना पर बिलासपुर पुलिस सख्त, 11 दिन में वसूला इतना जुर्माना