कुल्लू: पुलिस के पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मंडी जिला का ये उद्घोषित अपराधी 20 सितंबर 2015 में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा था. इसके बाद 12 सितंबर 2019 को मनाली कोर्ट ने उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया था.
पुलिस टीम ने पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेर सिंह उम्र 39 साल निवासी शिल्ला जामो पर पुलिस थाना मनाली में 20 सितंबर 2015 को आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
उद्घोषित अपराधी चार लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया था. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंडरग्राउंड हो गया था. पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन यह पुलिस से बच रहा था. हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सोमवार को अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.
पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने मनाली कोर्ट की ओर से करार उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. ये चार लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.
ये भी पढ़ें: ऊना में 4500 मिलीलीटर शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस