कुल्लू: गरीब परिवारों की सहायता में जुटी अन्नपूर्णा संस्था की मदद के लिए अब महिलाएं भी आगे आई हैं. कुल्लू जिला मुख्यालय के बालाबेहड़ में कार्य कर रही जोगणी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी मिलकर राशि एकत्र की और उसे संस्था के पदाधिकारियों को सौंपा है.
कुल्लू के बालाबेहड़ वार्ड की जनता के सहयोग से जोगनी स्वयं सहायता समूह की पदाधिकारियों ने अन्नपूर्णा संस्था को 15 हजार रुपये की धन राशि भेंट की है. इस दौरान महिलाओं ने अन्नपूर्णा की रसोई में मिलकर श्रमदान भी किया और गरीबों को भोजन भी परोसा.
जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जहां सरकार के साथ जिला प्रशासन दिन रात हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं, समाजसेवी संस्थाएं भी अपना सहयोग कर रही हैं. ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था है अन्नपूर्णा जो अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के अलावा गरीब और मजदूर लोगों को दो समय का खाना उपलब्ध करवा रही है.
जोगनी स्वयं सहायता समूह की सदस्य रोनिका जम्वाल का कहना है कि करुणा के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है और कुल्लू में अन्नपूर्णा गरीब लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही है. जिसके चलते स्वयं सहायता समूह ने भी इस संस्था की मदद करने का निर्णय लिया है.
जिले में अन्नपूर्णा संस्था गरीब परिवारों को दो समय का भोजन उपलब्ध करवा रही है. इसके अलावा संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर गरीब लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते प्रदेश के ब्लड बैंक होने लगे खाली! मरीजों को मुश्किल से मिल रहा खून