ETV Bharat / city

पहाड़ों में चुनौती: बच्चों को पीठ पर उठाकर 5 फीट बर्फ में किया कई किलोमीटर लंब सफर - जलोड़ी दर्रा में भारी बर्फ

जलोड़ी दर्रा करीब महीने से वाहनों की आवाजाही नही रुकी है. ऐसे में लोग दर्रा को आरपार करने के लिए पैदल सफर करने को मजबूर हैं. इस दौरान कई लोगों को अपने बच्चों को पीठ पर उठाकर रास्ते में पड़ी बर्फ के सफर कर रहे हैं.

people cross Jalori Pass by walk
people cross Jalori Pass by walk
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:10 PM IST

कुल्लूः समुद्रतल से 10,280 फीट ऊंचा जलोड़ी दर्रा करीब एक महीने से यातायात के लिए बंद है. ऐसे में लोग दर्रा को पैदल आरपार करने को मजबूर हैं. बीते दिन भी पांच फीट बर्फ के बीच करीब 40 से अधिक लोगों ने दर्रा को आरपार किया. इस दौरान कई लोगों को अपने बच्चों को पीठ पर उठाकर सफर करना पड़ा.

मौसम विभाग ने इन दिनों कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी दी है. औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 में भी करीब तीन किलोमीटर दायरे में हिमस्खलन होने का खतरा है, लेकिन लोग बच्चों को कंधे और पीठ पर उठाकर जोखिम ले रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर एनएच अथॉरिटी हाईवे को बहाल करने में जुटी हुई है और दोनों तरफ से हाईवे को खोलने का काम जारी है. राहत की बात ये है कि आनी की तरफ से जलोड़ी दर्रा तक बर्फ हटा दी गई है. बंजार की तरफ से अथॉरिटी की मशीनरी बड़ानाला पहुंच गई है, लेकिन अभी भी करीब दो किलोमीटर तक फासला शेष बचा है.

वीडियो.

एनएच अथारिटी ने दावा किया है कि मौसम ने साथ दिया तो तीन से चार दिनों के भीतर बर्फ हटा दी जाएगी. एनएच के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि उनका काफिला बड़ानाला तक पहुंचने वाला है. दो किलोमीटर से बर्फ हटाना बाकी रह गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल सर्दी में लगातार बर्फबारी से बाह्य सराज के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोग खुद के साथ बच्चों को पीठ पर उठाकर दर्रा को पैदल लांघने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि सरकार सालों से टनल निर्माण की बात कर रही है, लेकिन अभी तक टनल की डीपीआर को मंजूरी नहीं मिल सकी है. ऐसे में लोगों को अभी जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए कई सालों तक परेशानियां झेलनी पड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू उड़ान समीति पर उठे सवाल, हेलीकॉप्टर में 10 किलो से अधिक सामान लाने पर रद्द होगी बुकिंग

कुल्लूः समुद्रतल से 10,280 फीट ऊंचा जलोड़ी दर्रा करीब एक महीने से यातायात के लिए बंद है. ऐसे में लोग दर्रा को पैदल आरपार करने को मजबूर हैं. बीते दिन भी पांच फीट बर्फ के बीच करीब 40 से अधिक लोगों ने दर्रा को आरपार किया. इस दौरान कई लोगों को अपने बच्चों को पीठ पर उठाकर सफर करना पड़ा.

मौसम विभाग ने इन दिनों कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी दी है. औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 में भी करीब तीन किलोमीटर दायरे में हिमस्खलन होने का खतरा है, लेकिन लोग बच्चों को कंधे और पीठ पर उठाकर जोखिम ले रहे हैं.

वहीं, दूसरी ओर एनएच अथॉरिटी हाईवे को बहाल करने में जुटी हुई है और दोनों तरफ से हाईवे को खोलने का काम जारी है. राहत की बात ये है कि आनी की तरफ से जलोड़ी दर्रा तक बर्फ हटा दी गई है. बंजार की तरफ से अथॉरिटी की मशीनरी बड़ानाला पहुंच गई है, लेकिन अभी भी करीब दो किलोमीटर तक फासला शेष बचा है.

वीडियो.

एनएच अथारिटी ने दावा किया है कि मौसम ने साथ दिया तो तीन से चार दिनों के भीतर बर्फ हटा दी जाएगी. एनएच के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि उनका काफिला बड़ानाला तक पहुंचने वाला है. दो किलोमीटर से बर्फ हटाना बाकी रह गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल सर्दी में लगातार बर्फबारी से बाह्य सराज के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. लोग खुद के साथ बच्चों को पीठ पर उठाकर दर्रा को पैदल लांघने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि सरकार सालों से टनल निर्माण की बात कर रही है, लेकिन अभी तक टनल की डीपीआर को मंजूरी नहीं मिल सकी है. ऐसे में लोगों को अभी जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए कई सालों तक परेशानियां झेलनी पड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- कुल्लू उड़ान समीति पर उठे सवाल, हेलीकॉप्टर में 10 किलो से अधिक सामान लाने पर रद्द होगी बुकिंग

Intro:छोटे बच्चों को पीठ पर उठा लोगो ने पैदल लांघा जलोड़ी दर्राBody:




समुद्रतल से 10,280 फीट ऊंचा जलोड़ी दर्रा एक माह से यातायात केे लिए बंद है। ऐसे में लोग दर्रा को पैदल आरपार करने को मजबूर हैं। बीते दिन भी पांच फीट बर्फ के बीच करीब 40 से अधिक लोगों ने दर्रा को आरपार किया। इस दौरान कई लोगों को अपने बच्चों को पीठ पर उठाकर सफर करना पड़ा। मौसम विभाग ने इन दिनों कुल्लू और लाहौल में हिमखंड गिरने की चेतावनी दी है। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 में भी करीब तीन किलोमीटर दायरे में हिमस्खलन होने का खतरा है। लेकिन लोग बच्चों को कंधे और पीठ पर उठाकर जोखिम ले रहे हैं। एन एच अथॉरिटी हाईवे को बहाल करने में जुटी है और दोनों तरफ से हाईवे को खोलने का काम जारी है। राहत की बात है कि शनिवार एक फरवरी को आनी की तरफ से दर्रा तक बर्फ को हटा दिया है। बंजार की तरफ से अथॉरिटी की मशीनरी बड़ानाला पहुंच गई और अभी भी करीब दो किलोमीटर तक फासला शेष बचा है। एनएच अथारिटी ने दावा किया है कि मौसम ने साथ दिया तो तीन से चार दिनों के भीतर बर्फ हटा दी जाएगी। स्थानीय देव राज, भीम सिंह, उगम राम ठाकुर, नेहा ठाकुर, चमन सिंह, भाग सिंह, शेर सिंह, प्रेम लाल और लीला चंद ने कहा कि इस साल सर्दी में लगातार बर्फबारी से बाह्य सराज के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। लोग खुद के साथ बच्चों को पीठ पर उठाकर दर्रा को पैदल लांघने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार वर्षों से टनल निर्माण की बात कर रही है, लेकिन अभी तक टनल की डीपीआर को मंजूरी नहीं मिल सकी है। ऐसे में लोगों को अभी जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए कई वर्षों तक परेशानियां झेलनी पड़ेंगी। Conclusion:

एनएच के सुपरवाइजर यशवर ठाकुर ने कहा कि उनका काफिला बड़ानाला तक पहुंचने वाला है। दो किलोमीटर से बर्फ हटाना बाकी रह गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.