कूल्लू: जिला मुख्यालय के ढालपुर मैदान में देव परंपराओं के निर्वहन के साथ बुधवार को पीपल मेले का आगाज हुआ है. कोरोना के कारण दूसरे साल भी मेले को साधारण तरीके से ही मनाया जाएगा. मेले में इस बार न ही दुकाने लगाई जाएंगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे. तीन दिन चलने वाले इस मेले में ढालपुर से अपने मंदिर में देवता वीर नाथ अपने श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे.
मेले में देव खेल का आयोजन
मेले के दौरान परंपराओं का निर्वहन करते हुए ढालपुर मैदान में देव खेल का भी आयोजन किया गया. देव खेल के दौरान मेले में नगर परिषद कुल्लू के पार्षदों ने देवता से आग्रह किया कि वे कोरोना जैसी बीमारी से लोगों का बचाव करें. तो वहीं, देवता ने भी अपने गुर के माध्यम से निर्देश देते हुए कहा कि सभी मिलकर जल्द से जल्द ढालपुर मैदान की शुद्धि करें और इस बीमारी से निपटने के लिए जगती का भी आयोजन किया जाए.
क्या है जगती
सभी लोग देवी-देवताओं से संकट से निपटने के लिए प्रार्थना करते हैं और देवताओं के द्वारा भी इस प्रकार के बड़े संकट से निपटने के लिए पहले भी जगती करने के निर्देश जारी किए जाते हैं. जगती में सभी देवी देवताओं को संकट से निपटने के बारे में उपाय पूछे जाते है.
वहीं, नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर चार के पार्षद, दानवेंद्र सिंह ने बताया कि देवता ने जगती के बारे में आदेश दिए हैं. वहीं आगामी दिनों में इस बारे में भी चर्चा की जाएगी.