कुल्लू: बिहार के एक व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल में तेज बुखार की शिकायत के चलते लाया गया था. इस व्यक्ति ने डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को मंडी जिला के पनारसा से एक बिहारी व्यक्ति जो 16 मार्च को बिहार से पनारसा पहुंचा था जिसे बुखार हो गया था. इलाज के लिए व्यक्ति को कुल्लू अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने उसे एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया.
सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति जो बिहार का निवासी है उसे निमोनिया हो गया था. उसे एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है जहां उसके सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि सेंपल की रिपोर्ट के बाद ही आगे का इलाज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: SP ने कर्फ्यू में सहयोग के लिए जनता का जताया आभार, पुलिसकर्मियों को दिए ये निर्देश