कुल्लूः देशभर में कोरोना काल में जहां कहीं कारोबार बंद हुए तो वहीं अभिभावकों के सामने भी कई मुश्किलें सामने आई. बच्चों को स्कूल में पढ़ाने का मुद्दा भी कोरोना काल में काफी महत्वपूर्ण रहा. हालांकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही वसूल सकेंगे, लेकिन प्रदेश में कई जगह पर स्कूल अपनी मनमानी पर उतर आए हैं.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी मोहल के एक निजी स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावक सामने आए हैं. निजी स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा रहे अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन पर अपनी मनमानी का आरोप लगाया है. वहीं, उन्होंने डीसी कुल्लू से भी मांग रखी है कि निजी स्कूल की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए.
डीसी कुल्लू के कार्यालय पहुंचे अभिभावकों ने एक शिकायत पत्र भी डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा को सौंपा. अभिभावक कश्मीर सिंह और सोनम का कहना है कि जब सरकार के द्वारा जारी आदेशों के अनुसार में ट्यूशन फीस भर रहे हैं और स्कूल भी बंद चल रहे हैं. ऐसे में वे अन्य फीस को क्यों भरे.
निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हें मेसेज भी किए जा रहे हैं कि वह सारी फीस को तुरंत स्कूल में जमा करवाएं. अभिभावकों का कहना है कि इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके चलते उन्होंने स्कूल के बाहर रोष प्रदर्शन किया था. अब सरकार से भी मांग रखी हैं कि निजी स्कूलों की मनमानी पर तुरंत रोक लगाई जाए. ताकि कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे अभिभावकों को भी राहत मिल सके.
गौर रहे कि बीते दिनों में निजी स्कूल की मनमानी को लेकर अभिभावकों ने धरना प्रदर्शन किया था. वहीं अब डीसी कुल्लू ने भी अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि वे एक सप्ताह में उनकी समस्या को हल करेंगे.
ये भी पढ़ें- कुल्लूः किसानों के समर्थन में उतरीं महिलाएं, कानून को रद्द करने की उठाई मांग
ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज के ये दो वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, 15 दिसंबर तक लागू रहेंगी पाबंदियां