ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में पूरा साल चेलगा इंटरनेट और फोन, ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने को मिली मंजूरी - रोहतांग टनल में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी

लाहौल-स्पीति में रक्षा मंत्रालय ने निर्माणाधीन रोहतांग टनल होकर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की मंजूरी दे दी है. इससे घाटी में फोन सेवा और इंटरनेट पूरा साल चलता रहेगा.

रोहतांग टनल
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:37 AM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में बीएसएनएल की चरमराई दूरसंचार सेवाओं से जल्द मुक्ति मिलेगी. रक्षा मंत्रालय ने निर्माणाधीन रोहतांग टनल होकर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की मंजूरी दे दी है. रोहतांग दर्रा की बजाय टनल होकर मनाली से लाहौल की तरफ नए सिरे से ओएफसी बिछाई जाएगी.

हालांकि ऑप्टिकल फाइबर केबल को टनल होकर अस्थायी तौर पर बिछाने की मंजूरी मिली है. बता दें कि रोहतांग दर्रा होकर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल बार-बार कट जाने से एक साल में 6 से 8 महीने तक लाहौल घाटी में फोन और इंटरनेट सेवा बाधित रहने से ऑनलाइन कामकाज ठप रहता है. ऐसे में पूरी सर्दी के दौरान घाटी के लोगों को इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा नहीं मिल पाती है.

गौर रहे कि करोड़ों रुपये खर्च कर मनाली और लाहौल के बीच बिछाई गई भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल बार-बार कट जाने से पिछले कई सालों से लाहौल घाटी में बीएसएनएल की मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा सुचारु नहीं है. इस कारण रक्षा मंत्रालय ने रोहतांग टनल होकर अस्थायी तौर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की अनुमति दे दी है.

रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ने लाहौल के एक सेनानिव आईपीएस अधिकारी को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी है. कुल्लू में टीडीएम का कार्यभार देख रहे राज कुमार ने बताया कि ओएफसी बिछाने के लिए बीएसएनएल को अस्थायी रूप से मंजूरी मिली है. इस दिशा में बीएसएनएल ने आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में बीएसएनएल की चरमराई दूरसंचार सेवाओं से जल्द मुक्ति मिलेगी. रक्षा मंत्रालय ने निर्माणाधीन रोहतांग टनल होकर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की मंजूरी दे दी है. रोहतांग दर्रा की बजाय टनल होकर मनाली से लाहौल की तरफ नए सिरे से ओएफसी बिछाई जाएगी.

हालांकि ऑप्टिकल फाइबर केबल को टनल होकर अस्थायी तौर पर बिछाने की मंजूरी मिली है. बता दें कि रोहतांग दर्रा होकर बिछाई गई ऑप्टिकल फाइबर केबल बार-बार कट जाने से एक साल में 6 से 8 महीने तक लाहौल घाटी में फोन और इंटरनेट सेवा बाधित रहने से ऑनलाइन कामकाज ठप रहता है. ऐसे में पूरी सर्दी के दौरान घाटी के लोगों को इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा नहीं मिल पाती है.

गौर रहे कि करोड़ों रुपये खर्च कर मनाली और लाहौल के बीच बिछाई गई भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल बार-बार कट जाने से पिछले कई सालों से लाहौल घाटी में बीएसएनएल की मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा सुचारु नहीं है. इस कारण रक्षा मंत्रालय ने रोहतांग टनल होकर अस्थायी तौर पर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की अनुमति दे दी है.

रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ने लाहौल के एक सेनानिव आईपीएस अधिकारी को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी है. कुल्लू में टीडीएम का कार्यभार देख रहे राज कुमार ने बताया कि ओएफसी बिछाने के लिए बीएसएनएल को अस्थायी रूप से मंजूरी मिली है. इस दिशा में बीएसएनएल ने आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

Intro:कुल्लू
लाहौल के लिए रोहतांग टनल होकर बिछाई जाएगी ओएफसीBody:
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीएसएनएल की चरमराईं दूरसंचार सेवाओं से जल्द मुक्ति मिलेगी। रक्षा मंत्रालय ने निर्माणाधीन रोहतांग टनल होेकर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने की मंजूरी दे दी है। अब रोहतांग दर्रा की बजाय टनल होकर मनाली से लाहौल की तरफ नए सिरे से ओएफसी बिछाई जाएगी। हालांकि ओएफसी को टनल होकर अस्थायी तौर पर बिछाने की मंजूरी मिली है। रोहतांग दर्रा होकर बिछाई गई ओएफसी बार-बार कट जाने से एक साल में 6 से 8 महीने तक लाहौल घाटी में फोन और इंटरनेट सेवा बाधित रहने से ऑनलाइन कामकाज ठप रहता है। बर्फबारी के बाद पलचान से सिस्सू तक करीब 80 किमी के दायरे में ओएफसी क्षतिग्रस्त होने से इसे ठीक करना संभव नहीं है। ऐसे में पूरी सर्दी के दौरान घाटी के लोगों को इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा नहीं मिल पाती है। अब रक्षा मंत्रालय ने रोहतांग टनल होेकर अस्थायी तौर पर ओएफसी बिछाने की अनुमति दे दी है। बीएसएनएल जल्द ही टनल होकर ओएफसी बिछाने का काम आरंभ करेगा। दरअसल इस मामले को लेकर क्षेत्र के कुछ सेवानिवृृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारी रक्षा मंत्रालय और बीआरओ के संपर्क में रहे। रोहतांग टनल के मुख्य अभियंता ने लाहौल के एक सेवानिवृृत्त आईपीएस अधिकारी को संदेश भेजकर इसकी जानकारी दी है। गौर रहे कि करोड़ों रुपये खर्च कर मनाली और लाहौल के बीच बिछाई गई भूमिगत ऑप्टिकल फाइबर केबल बार-बार कट जाने से पिछले कई सालों से लाहौल घाटी में बीएसएनएल की मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवा सुचारु नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि रोहतांग टनल से ओएफसी बिछाने के बाद लाहौल घाटी में फोन और इंटरनेट सेवा सुचारु चलेगी। Conclusion:उधर, कुल्लू में टीडीएम का कार्यभार देख रहे राज कुमार ने बताया कि ओएफसी बिछाने के लिए बीएसएनएल को अस्थायी रूप से मंजूरी मिली है। इस दिशा में बीएसएनएल ने आगामी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.