कुल्लूः जिला कुल्लू में देर शाम कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. नया मामला सामने आने के बाद अब जिला कुल्लू में 14 एक्टिव केस हो गए हैं. इनका कोविड-19 केयर सेंटर इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से लौटी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. महिला 16 जुलाई को दिल्ली से आई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने बताया कि 70 वर्षीय यह महिला 16 जुलाई को दिल्ली से आई थी. इसे संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था.
सोमवार शाम को महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन क्वारंटाइन होने की वजह से यह महिला किसी के भी संपर्क में नहीं आई है. उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब कुल्लू जिला में 14 कोरोना सक्रिय मामले हो गए हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना गंभीरता से करें.
वहीं, हिमाचल में अब तक कोरोना वायरस के 1548 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 462 एक्टिव केस हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में 1060 लोग कोरोना वायरस मात दे कर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 लोग इलाज के लिए बाहर जा चले गए हैं.
जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें. इसके साथ ही अपने हाथों को साबून या सेनिटाइजर से साफ करते रहें.
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी