ETV Bharat / city

NPS कर्मचारी संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए बनाई रणनीति, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी

एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को बजट सत्र में पूरानी पेंशन बहाली, दिवंगत या मृत्यु की परिस्थिति में कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन के प्रावधान करने की मांग उठाई है. एनपीएस कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर शिमला में क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है.

NPS Employees Union
NPS Employees Union
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:03 PM IST

कुल्लूः पूरे प्रदेश में 1 लाख एनपीएस कर्मचारी पिछले कई सालों से पूरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को बजट सत्र में पूरानी पेंशन बहाली, दिवंगत या मृत्यु की परिस्थिति में कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन के प्रावधान करने की मांग उठाई है.

एनपीएस कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर शिमला में क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है. एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार को विधानसभा चुनावों से पहले घेरने की रणनीति बनाई है जिससे आने वाले चुनावों से पहले एनपीएस कर्मचारी प्रदेश सरकार पर दवाब बनाकर कर्मचरियो के मुद्दों के समाधान करवाया जा सके. इसके लिए इस साल एनपीएस कर्मचारी अभियान चलाकर सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है.

वीडियो.

विशेष बैठक में कैलेंडर का अनावरण

एनपीएस कर्मचारी महासंघ कुल्लू ईकाई के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि नए साल 2021 में विशेष बैठक कर कैलेंडर का अनावरण किया गया है. इसको जिला के सभी खंडों के सरकारी कर्मचारियों के कार्यलय में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष रखते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट सत्र में इन मांगों को पूरा किया जाने के लिए एक बार फिर कोशिश की जाएगी और अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो संघर्ष तेज किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- हिमाचल आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, 50वें पूर्ण राज्यत्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

कुल्लूः पूरे प्रदेश में 1 लाख एनपीएस कर्मचारी पिछले कई सालों से पूरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार को बजट सत्र में पूरानी पेंशन बहाली, दिवंगत या मृत्यु की परिस्थिति में कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन के प्रावधान करने की मांग उठाई है.

एनपीएस कर्मचारियों ने मांगें नहीं माने जाने पर शिमला में क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है. एनपीएस कर्मचारियों ने सरकार को विधानसभा चुनावों से पहले घेरने की रणनीति बनाई है जिससे आने वाले चुनावों से पहले एनपीएस कर्मचारी प्रदेश सरकार पर दवाब बनाकर कर्मचरियो के मुद्दों के समाधान करवाया जा सके. इसके लिए इस साल एनपीएस कर्मचारी अभियान चलाकर सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है.

वीडियो.

विशेष बैठक में कैलेंडर का अनावरण

एनपीएस कर्मचारी महासंघ कुल्लू ईकाई के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि नए साल 2021 में विशेष बैठक कर कैलेंडर का अनावरण किया गया है. इसको जिला के सभी खंडों के सरकारी कर्मचारियों के कार्यलय में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी मांगों को सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष रखते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग को अब तक पूरा नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि बजट सत्र में इन मांगों को पूरा किया जाने के लिए एक बार फिर कोशिश की जाएगी और अगर सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो संघर्ष तेज किया जाएगा.

ये भी पढे़ं- हिमाचल आएंगे अमित शाह और जेपी नड्डा, 50वें पूर्ण राज्यत्व कार्यक्रम में होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.