6 सालों से नहीं हुई सोयल कोटधार सड़क पर टारिंग, ग्रामीणों ने की डीसी कुल्लू से मुलाकात - kullu news hindi
सोयल कोटधार सड़क पर कई सालों से टारिंग न होने के चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं. इसी के चलते गांव के कुछ लोगों ने डीसी कुल्लू से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि सेब सीजन शुरू होने वाला है, लेकिन इस सड़क पर टारिंग ना (No tarring on Soyal Kotdhar road) होने के चलते मालवाहक वाहन उनके गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने मांग की है कि बागवानी व कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए यहां पर सड़क में पड़े गड्ढों को ठीक किया जाए और जल्द से जल्द टारिंग भी की जाए.
कुल्लू: जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के सोयल गांव से कोटधार सड़क पर बीते 6 सालों से टारिंग नहीं हो पाई है. वहीं, सड़क पर टारिंग ना होने के चलते सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी है. जिसके चलते अब ग्रामीणों में भी खासा रोष है. इसी मामले को लेकर ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ढालपुर पहुंचा, जहां पर उन्होंने डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवक मेहर चंद, भूपेंद्र कोटिया का कहना है कि जल्द ही उनके वहां सेब का सीजन शुरू होने वाला है और इन दिनों सब्जियों का सीजन चल रहा है, लेकिन इस सड़क पर टारिंग ना होने के (No tarring on Soyal Kotdhar road) चलते मालवाहक वाहन उनके गांव तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिसके चलते आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों को पीठ पर अपने उत्पाद ढोकर मुख्य सड़क तक लाने पड़ रहे हैं.
लोगों का कहना है कि उन्होंने बीते दिन भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से बात की. लेकिन उन्होंने बजट की कमी के चलते इस कार्य को पूरा करने से मना कर दिया. ऐसे में अब पंचायत की ओर से भी एक प्रस्ताव तैयार किया गया है और उसे डीसी कुल्लू को सौंपा गया है. ताकि इस सड़क की हालत जल्द से जल्द सुधर सके. स्थानीय युवकों का कहना है कि सीजन के बाद अगर विभाग सड़क की हालत को सुधारता है तो इसका ग्रामीणों को कोई भी लाभ नहीं होगा. ऐसे में बागवानी व कृषि सीजन को ध्यान में रखते हुए यहां पर सड़क में पड़े गड्ढों को ठीक किया जाए और जल्द से जल्द टारिंग भी की जाए.
ये भी पढ़ें: Accident in Chamba: खाई में गिरी गाड़ी 5 की मौत, 2 घायल, मृतकों में 4 पंजाब के