कुल्लू: अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो ने लाहौल-कुल्लू रूट पर एक नई बस सेवा शुरू कर की है. निगम प्रबंधन ने इस बस रूट की समय सारिणी भी तय कर कर दी है. यह बस सुबह छह बजे केलांग से कुल्लू के लिए प्रस्थान करेगी, जो करीब 10 बजे कुल्लू पहुंच जाएगी.
दोपहर बाद चार बजे यही बस कुल्लू से केलांग के लिए रवाना होगी. अब जरूरतमंद लोग कुल्लू जाकर एक दिन में ही अपना काम निपटा कर शाम को लाहौल अपने घर लौट सकेंगे. बस का किराया 460 रुपये तय किया गया है. इस बस सेवा से जहां लोगों के समय में बचत होगी, वहीं कुल्लू से टैक्सी कर लाहौल आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
आम तौर पर मजबूरी में लाहौल के लोगों को कुल्लू से वापस आने के लिए महंगे दामों पर टैक्सी करनी पड़ती है. इससे अब छुटकारा मिल जाएगा. लाहौल निवासी प्रेमचंद, सुखदयाल और रमेश लाल ने कहा कि अटल टनल रोहतांग बनने के बाद लाहौल-कुल्लू के बीच बस सेवा शुरू होने का आम लोगों को फायदा मिलेगा.
एचआरटीसी केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि यह बस केलांग से सुबह 6 बजे कुल्लू जाएगी. बस करीब सुबह 10 कुल्लू पहुंचेगी. दिनभर कुल्लू में रहने के बाद दोपहर बाद करीब चार बजे फिर कुल्लू से केलांग के लिए आएगी.
केलांग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने कहा कि अब लाहौल में मुद्रिका बस चलाने के लिए प्रपोजल भेजी गई है. स्वीकृति मिलते ही केलांग-मनाली के बीच यह बस दिन में दो बार चलाई जाएगी.