ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों से लौटे लोग नहीं कर रहे सहयोग, पंचायत प्रधान ने DC कुल्लू से की शिकायत - dc kullu on corona virus

नग्गर विकास खंड के पंचायत प्रधान भी अपनी इसी समस्या को लेकर डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और उन्हें पंचायत स्तर पर पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया. पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष भगत राम का कहना है कि कई लोग रात के समय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और आने की सूचना भी पंचायत को नहीं देते हैं.

kullu returned residents not cooperate
पंचायत प्रतिनिधि
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:52 PM IST

कुल्लूः कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का हिमाचल वापसी जारी है. जिला कुल्लू में भी अब तक सैकड़ों लोग बाहरी जिलों व राज्यों से प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन कुछ जगह पर बिना सूचना के ही लोग पंचायतों में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा रोष जताया है.

नग्गर विकास खंड के पंचायत प्रधान भी अपनी इसी समस्या को लेकर डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और उन्हें पंचायत स्तर पर पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया. पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष भगत राम का कहना है कि कई लोग रात के समय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और आने की सूचना भी पंचायत को नहीं देते हैं.

भगत राम ने कहा कि ग्रामीण भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन लिए भेजा जा रहा है, लेकिन कई ग्रामीणों का घर दूर होने के चलते उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें उठानी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन भी इस बारे में बीडीओ को निर्देश जारी करें और एक सर्कुलर भी इसके बारे में जारी किया जाए, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को भी काम करने में आसानी हो सके.

वीडियो

वहीं, डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन होना आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति रेड जोन से जिला में आता है तो उसे 14 दिन के लिए संस्थागत कवारंटाइन में रहना होगा. जहां जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

गौरतलब है कि जिला कुल्लू में अभी तक 400 से अधिक लोग प्रवेश कर चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बजौरा में उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कड़ी मशक्कत के बाद डिम्फुक-कोकसर संपर्क मार्ग बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत

कुल्लूः कोरोना संकट के बीच बाहरी राज्यों में फंसे लोगों का हिमाचल वापसी जारी है. जिला कुल्लू में भी अब तक सैकड़ों लोग बाहरी जिलों व राज्यों से प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन कुछ जगह पर बिना सूचना के ही लोग पंचायतों में प्रवेश कर रहे हैं. जिसके चलते पंचायत प्रतिनिधियों ने कड़ा रोष जताया है.

नग्गर विकास खंड के पंचायत प्रधान भी अपनी इसी समस्या को लेकर डीसी कुल्लू से भी मुलाकात की और उन्हें पंचायत स्तर पर पेश आ रही दिक्कतों के बारे में भी बताया. पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष भगत राम का कहना है कि कई लोग रात के समय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं और आने की सूचना भी पंचायत को नहीं देते हैं.

भगत राम ने कहा कि ग्रामीण भी उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन लिए भेजा जा रहा है, लेकिन कई ग्रामीणों का घर दूर होने के चलते उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें उठानी पड़ रही है. ऐसे में जिला प्रशासन भी इस बारे में बीडीओ को निर्देश जारी करें और एक सर्कुलर भी इसके बारे में जारी किया जाए, ताकि पंचायत प्रतिनिधियों को भी काम करने में आसानी हो सके.

वीडियो

वहीं, डीसी कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने बताया कि ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन होना आवश्यक है. अगर कोई व्यक्ति रेड जोन से जिला में आता है तो उसे 14 दिन के लिए संस्थागत कवारंटाइन में रहना होगा. जहां जिला प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है.

गौरतलब है कि जिला कुल्लू में अभी तक 400 से अधिक लोग प्रवेश कर चुके हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बजौरा में उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कड़ी मशक्कत के बाद डिम्फुक-कोकसर संपर्क मार्ग बहाल, ग्रामीणों को मिली राहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.