कुल्लूः जिला कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव इस बार सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा लेकिन रथयात्रा होगी और उसके लिए नगर परिषद कुल्लू ने मैदानों की साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों को पूरा करने के लिए कमर कस ली है. नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि रथयात्रा में किसी भी तरह की रूकावट न आए, इसके लिए नगर परिषद की ओर से मैदानों की हालत सुधारी जा रही है.
इसके साथ ही जलशक्ति विभाग व बिजली बोर्ड को भी पत्राचार के माध्यम से पेयजल पाइपों का रखरखाव करने और रथ मैदान में पानी की लीकेज की समस्या को दूर करने के अलावा बिजली की तारों की देखरेख करने बारे भी अवगत करवाया गया है.
उन्होंने बताया कि दशहरा कमेटी की ओर से आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार काम किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण इस बार हालांकि दशहरा उत्सव का आयोजन सीमित रूप से किया जा रहा है. इस बार व्यापारिक मेला व सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं होगा, लेकिन भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा होगी और उसके लिए नगर परिषद की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इस बार नगर परिषद के 60 कर्मचारी मैदानों की साफ-सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य संभालेंगे. नगर परिषद इस बात को लेकर प्रयासरत है कि सात दिनों तक दशहरा उत्सव के दौरान मैदानों में साफ-सफाई और सेनिटाइजेशन व्यवस्था सही तरीके से हो सके. उन्होंने बताया कि रथयात्रा के दौरान अत्याधिक भीड़ जुटने से रोकने के लिए मैदानों की बाड़बंदी भी की जा रही है.
उन्हाेंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष भी भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा यू ट्यूब के माध्यम से लाइव दिखाई जाएगी इसलिए लोग कोशिश करें कि अपने घर पर ही रहकर ऑनलाइन माध्यम से रथयात्रा देखें और भगवान रघुनाथ की पूजा-अर्चना करें. उन्होंने शहरवासियों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की भी अपील की है ताकि कोरोना महामारी को हराया जा सके.
गोपाल कृष्ण महंत ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि कोरोनाकाल में भी भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा हो रही है लेकिन रथयात्रा के दिन भीड़ में एकत्र होकर कोरोना नियमों की अवहेलना न करें.
ये भी पढ़ें- बंजार में गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक महिला जख्मी
ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक कॉलेजों में छात्र ले सकेंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई तिथि