लाहौल स्पीति: हिमाचल के लाहौल स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा (Lahaul Spiti Cycling Association) मूलिंग पंचायत में (MTB Grey Ghost Challenge) आयोजित दूसरे MTB ग्रे गोस्ट चैलेंज के पुरुष सीनियर वर्ग में मणिपुर के एडोनिस टांग पू ने पहला, हिमाचल के आशीष शेरपा ने दूसरा, हिमाचल के शिवेन ने तीसरे स्थान प्राप्त किया. पुरुष अंडर-18 वर्ग में असम के मालव दत्ता ने पहला स्थान, हिमाचल के प्राणशु ने दूसरा, कृष गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया. पुरुष अंडर-14 वर्ग में हिमाचल के अवध वर्मा ने पहला, आदित्य बौद्ध ने दूसरा, अनुराग ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इस मौके पर SDM उदयपुर निशांत तोमर और SP मानव वर्मा ने फ्लैग ऑफ किया और प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस द्वितीय MTB ग्रे गोस्ट चैलेंज मूलिंग में देशभर के 65 साइक्लिस्ट ने भाग लिया. उन्होंने बताया कि हर वर्ष नए प्रतिभागी यहां पहुंच रहे हैं जो कि इस खेल के लिए बहुत अच्छी बात है. उन्होंने सभी वालंटियर का सहयोग के लिए धन्यवाद किया. जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध और मूलिंग पंचायत प्रधान अमर प्रकाश ने लाहौल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन मूलिंग, बरगुल, शिपटिंग युवा मंडल, महिला मंडल मूलिंग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बनेंगे 6 रोपवे, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा