कुल्लू : शिमला ग्रामीण के विधायक एवं कांग्रेस के युवा नेता विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पलटू राम सरकार करार दिया है. उन्होंने कहा कि, शाम को सरकार फैंसला लेती है और सुबह अपने फैंसले को बदल देती है. सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों को पहले डीए का लॉलीपॉप थमाया और बाद में यह लॉलीपॉप उनके हाथ से वापस खींच लिया और आज भाजपा कांग्रेस को किस बुनियाद पर कर्मचारी विरोधी कह रही है. उन्होंने कहा कि हमें कर्मचारी हितैषी होने का प्रमाण पत्र भाजपा से नहीं लेना है. कर्मचारी जानते हैं कि वीरभद्र सरकार कर्मचारी हितैषी रही है.
विक्रमादित्य सिंह कुल्लू के सेऊबाग में रोहित वत्स धामी के घर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. धर्मवीर धामी के निधन के बाद यह यहां पहला राजनीतिक कार्यक्रम था. उन्होंने यहां से देवभूमि कुल्लू-मनाली का प्रचार अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अहंकार हो गया है और इसलिए वह कह रहे हैं कि मंडी हमारी है. उन्होंने कहा कि मंडी न तो जय राम की है, न ही प्रतिभा सिंह की, न ही वीरभद्र की रही और न ही सुखराम की, मंडी तो क्षेत्र के लोगों की है. मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति के लोगों की है.
उन्होंने कहा कि अब सीएम जय राम के मुंह में यह बात शोभा नहीं देती है कि कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर वोट ले रही है. यदि वो मोदी के नाम पर वोट लेते हैं तो हम स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर क्यों नहीं वोट ले सकते. जबकि वीरभद्र सिंह लोगों के दिलों में बसते थे और उन्होंने पूरे प्रदेश का विकास किया है. उन्होंने कहा कि आज भाजपा को मंहगाई पर ध्यान देना चाहिए. रसोई गैस हजार पार कर चुकी है, तेल 250 और पेट्रोल 100 से पार हो चुका है. उन्होंने कहा कि जनता मंहगाई से तंग आ चुकी है और इस चुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी .
वहीं, इस दौरान सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sunder Singh Thakur) ने ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की सम्पत्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बताएं कि, उनके पास करोड़ों की संपत्ति कहां से आई. उन्होंने कहा कि एक सैनिक के पास इतनी संपत्ति कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि रोहतांग टनल में एफकॉन कंपनी में उन्होंने नौकरी की और वे बताएं कि कितने युवाओं को रोजगार दिया, यदि दिया है तो उस लिस्ट को सार्वजनिक किया जाए.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने ब्रिगेडियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि, फोरलेन संघर्ष समिति का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने नगवाई में अपने फायदे के लिए कई जगह लाइन को बदला है. क्योंकि यह काम भी एफकॉन के पास था. उन्होंने कहा कि, आज फोरलेन से प्रभावित व विस्थापित सभी हजारों लोग ब्रिगेडियर के खिलाफ हैं. आज हमें चुनाव की जरूरत क्यों पड़ी इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्व.रामस्वरूप की मौत की जांच आज तक नहीं की गई, जबकि उनकी मौत संदिग्ध रूप में हुई है.
वहीं, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि उनको स्व. वीरभद्र सिंह के साथ काम करने का अवसर मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि, स्व. धर्मवीर धामी में जो जज्बा था ठीक उसी तरह उनके पुत्र रोहित वत्स धामी में हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह मजबूत प्रत्याशी हैं और वो इन चुनावों में भारी बहुमत से जीतेगी.
ये भी पढ़ें : देवभूमि क्षत्रिय संगठन कांग्रेस और भाजपा के लिए बना बड़ी चुनौती, उपचुनाव के बहिष्कार का किया एलान