ETV Bharat / city

विधायक सुंदर सिंह ने जरूरतमंदों व पुलिस कर्मियों को बांटे सैनिटाइजर, लोगों से की ये अपील - सुंदर सिंह कुल्लू

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और गरीब लोगों के बीच सैनिटाइजर भी बांटे. उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि अगर उनके आस पड़ोस में कोई व्यक्ति राशन की समस्या से जूझ रहा है, तो वह उनसे भी संपर्क कर सकते हैं.

Sunder Singh Thakur distributes sanitizer
विधायक सुंदर सिंह
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 9:45 AM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल सरकार की ओर से अगले आदेश तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, रामशिला सहित अन्य जगहों पर विधायक सुंदर सिंह ने निरीक्षण किया और इस दौरान जरूरतमंदों व पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर प्रदान किए.

विधायक ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की और पुलिसकर्मियों से भी आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्य को निभाते हुए इस वायरस के संक्रमण से अपने आप को भी बचाएं, ताकि करोना वायरस के संक्रमण की चेन को रोका जा सके.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और गरीब लोगों के बीच सैनिटाइजर भी बांटे. यहां रह रहे मजदूरों की सहायता के लिए भी आमजन से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को भी अपना बचाव करने की आवश्यकता है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू में रह रहे मजदूरों के राशन पानी की समस्या को भी हल करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि अगर उनके आस पड़ोस में कोई व्यक्ति राशन की समस्या से जूझ रहा है, तो वह उनसे भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुआ रोहतांग बहाली का काम

कुल्लू: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल सरकार की ओर से अगले आदेश तक प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान लोगों को घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर, रामशिला सहित अन्य जगहों पर विधायक सुंदर सिंह ने निरीक्षण किया और इस दौरान जरूरतमंदों व पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर प्रदान किए.

विधायक ने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की भी अपील की और पुलिसकर्मियों से भी आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्य को निभाते हुए इस वायरस के संक्रमण से अपने आप को भी बचाएं, ताकि करोना वायरस के संक्रमण की चेन को रोका जा सके.

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और गरीब लोगों के बीच सैनिटाइजर भी बांटे. यहां रह रहे मजदूरों की सहायता के लिए भी आमजन से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों को भी अपना बचाव करने की आवश्यकता है.

वीडियो रिपोर्ट

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू में रह रहे मजदूरों के राशन पानी की समस्या को भी हल करने का निर्णय लिया है. उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि अगर उनके आस पड़ोस में कोई व्यक्ति राशन की समस्या से जूझ रहा है, तो वह उनसे भी संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ताजा बर्फबारी के बाद बंद हुआ रोहतांग बहाली का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.