शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब खनन माफिया के साथ-साथ स्वास्थ्य माफिया भी काम कर रहा है. जिसका शिकार प्रदेश की गरीब जनता हो रही है, लेकिन अब सरकार की मिलीभगत ज्यादा समय तक नहीं टिकने वाली है और प्रदेश की जनता उन्हें इस बात का करारा जवाब देगी. यह बात कुल्लू अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे विधायक सुंदर ठाकुर ने कही.
विधायक सुंदर ठाकुर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांग को लेकर बीते 15 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार के द्वारा यहां तीन विशेषज्ञों के डेपुटेशन के आधार पर आर्डर किए गए, लेकिन अभी तक किसी भी डॉक्टर ने अस्पताल (shortage of doctors in kullu hospital) में अपनी जॉइनिंग नहीं दी है. जिसके चलते मरीजों को निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने के लिए कहा जा रहा है. सदर विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यह सरकार बहरी हो गई है जिसे जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही है. प्रदेश में खनन माफिया की सक्रियता थी, लेकिन अब स्वास्थ्य माफिया भी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है.
प्रदेश के अस्पतालों का डाटा लिया जाए तो अधिकतर मरीजों को इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है और मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भी हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. सरकार को चेतावनी देते हुए विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि आम जनता की मांगों को लेकर वे धरने पर बैठेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए उनका प्रदर्शन लगातार जारी है.