कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी श्रीनिवास रामानुजन छात्र डिजिटल योजना के तहत स्मार्ट मोबाइल फोन के तहत अब प्रदेश के 10000 मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का समापन करने कुल्लू पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा इसका शुभारंभ कर दिया गया है और कुल्लू के अटल सदन में भी कई मेधावी छात्रों को स्मार्टफोन बांटे गए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं, अब इस माह प्रदेश के विभिन्न जिलों में (smart mobile phones to meritorious) भी इस योजना के तहत चयनित किए गए छात्रों को यह स्मार्टफोन बांटे जाएंगे. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेधावियों को 11,450 रुपये की कीमत वाले स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं. सरकार ने मेधावियों को सैमसंग के स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है.
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में ड्यूल सिम वाले 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और ओक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 के यह फोन होंगे. शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मेरिट सूची में शामिल मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं. 2018-19 और 2019-20 के मेधावियों को सरकार ने बीते दिनों ही लैपटॉप आवंटित किए थे. बीते वर्ष सरकार ने 2020-21 से मेधावियों को स्मार्ट मोबाइल फोन देने का फैसला लिया था. अब इनका वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कंगना से मिले CM जयराम ठाकुर, नाश्ते की टेबल पर आधे घंटे हुई बात