ETV Bharat / city

नगर पंचायत बंजार में होगा पार्क व पार्किंग का निर्माण, विकास कार्यों पर खर्च होंगे 2.86 करोड़ - Panchayat Banjar development works i

नगर पंचायत बंजार में वाहनों की पार्किंग के लिए 90 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. साथ ही पार्क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. इस बार बंजार के विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

Nagar Panchayat Banjar Kullu
Park
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 5:34 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को एक एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बंजार में शुरू किए जाने वाले व पहले से चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई. वहीं, इस बार नगर पंचायत बंजार के विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसका लक्ष्य 30 मार्च 2021 तक रखा गया है. नगर पंचायत बंजार के सचिव प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में वाहनों की पार्किंग के लिए 90 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत की संपत्ति के मरम्मत कार्य पर 25 लाख रुपये, नालियों और फुटपाथ के लिए 20 लाख का प्रावधान है.

इसके साथ ही बारिश शालिका के निर्माण के लिए 15 लाख, शहर की स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कार्य पर पांच लाख और पार्क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. सभा में ध्वनिमत से पारित हुए बजट को वर्ष 2020-21 में खर्च किया जाएगा.

नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष कुंज लाज राणा ने कहा कि क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों पर बल दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत हाल ही में 12 कार्यों के टेंडर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बंजार में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 80 लाख रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ है.

मल्टीस्टोरी पार्किंग से संबंधित फाइल शहरी विकास विभाग को भेज दी है. फाइल स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टुटू के बंगाला कॉलोनी में कई ढारें हुए ध्वस्त, 12 परिवार हुए बेघर

ये भी पढ़ें- हमीरपुर के व्यक्ति ने पंजाब के एक होटल की छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लूः जिला कुल्लू की नगर पंचायत बंजार में चल रहे विकास कार्यों को लेकर गुरुवार को एक एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बंजार में शुरू किए जाने वाले व पहले से चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई. वहीं, इस बार नगर पंचायत बंजार के विकास कार्यों के लिए दो करोड़ 86 लाख 72 हजार रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है.

इसका लक्ष्य 30 मार्च 2021 तक रखा गया है. नगर पंचायत बंजार के सचिव प्रभु दयाल शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत में वाहनों की पार्किंग के लिए 90 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त नगर पंचायत की संपत्ति के मरम्मत कार्य पर 25 लाख रुपये, नालियों और फुटपाथ के लिए 20 लाख का प्रावधान है.

इसके साथ ही बारिश शालिका के निर्माण के लिए 15 लाख, शहर की स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत कार्य पर पांच लाख और पार्क निर्माण के लिए 15 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. सभा में ध्वनिमत से पारित हुए बजट को वर्ष 2020-21 में खर्च किया जाएगा.

नगर पंचायत बंजार के अध्यक्ष कुंज लाज राणा ने कहा कि क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों पर बल दिया जा रहा है. इसके अंतर्गत हाल ही में 12 कार्यों के टेंडर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बंजार में मल्टीस्टोरी पार्किंग निर्माण के लिए 80 लाख रुपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ है.

मल्टीस्टोरी पार्किंग से संबंधित फाइल शहरी विकास विभाग को भेज दी है. फाइल स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टुटू के बंगाला कॉलोनी में कई ढारें हुए ध्वस्त, 12 परिवार हुए बेघर

ये भी पढ़ें- हमीरपुर के व्यक्ति ने पंजाब के एक होटल की छत से कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.