कुल्लू: राजधानी शिमला में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में इस बार सेना का दबदबा रहा है. वहीं, मनाली की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में आर्मी, बीएसएफ, अटल बिहारी वाजपेयी माउंट ट्रेनिंग इंस्टीटयूट मनाली, पंजाब पुलिस, अरुणाचल व जम्मू की टीमों ने भाग लिया था.
तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में आर्मी ने पहले दो स्थानों पर कब्जा किया और तीसरे स्थान पर मनाली की टीम रही. 24 मार्च से आरंभ हुई प्रतियोगिता सतलुज नदी में लुहरी के पंडोआ जगह पर हुई. इस प्रतियोगिता में चार कैटागिरी थी. इसमें स्प्रिंक, आरएक्स, स्लालम और मैराथन रही.
पहले दूसरे स्थान पर रही आर्मी की टीम
आर्मी की टीम ने चारों प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें पहला व दूसरे स्थान पर आर्मी के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. वहीं, तीसरे स्थान पर मनाली की टीम रही. मनाली की टीम ने आरएक्स में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, महिला टीम ने डाउन रिवर में सिल्वर मेडल जीता है. 13 किलोमीटर की मैराथन में सेना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
माउंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक कर्नल नीरज राणा ने कहा प्रतियोगिता में हर टीम में चार-चार खिलाड़ी थे. आर्मी की इसमें चार टीमें हिस्सा ले रही थीं. वहीं, मनाली की टीम ने भी अपना बेहतर प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: रसोई घर में लगा सिलेंडर हो सकता है घातक! 70 फीसदी आग की घटनाओं का बनता है कारण