ETV Bharat / city

दो दिन में बहाल होगा रोहतांग -मनाली दर्रा, सैलानी कर सकेंगे बर्फ का दीदार

पर्यटन नगरी मनाली -रोहतांग दर्रा अब सैलानियों के लिए बहाल किया (Rohtang Pass will open soon)जाएगा. बीआरओ रोहतांग दर्रे की बहाली को लेकर तेज गति से काम कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 दिनों के भीतर ही दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा.

Rohtang Pass will open soon
मनाली -रोहतांग दर्रा
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 3:05 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली -रोहतांग दर्रा अब सैलानियों के लिए बहाल किया (Rohtang Pass will open soon)जाएगा. बीआरओ रोहतांग दर्रे की बहाली को लेकर तेज गति से काम कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 दिनों के भीतर ही दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा. उसके बाद मनाली से रोहतांग जाने के लिए अनुमति देना शुरू की जाएगी. वहीं, ऑनलाइन परमिट व्यवस्था को भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा रोहतांग दर्रा बहाल होते ही यहां पर वाहनों की पार्किंग व शौचालय की सुविधा भी प्रशासन करेगा.

पर्यटकों को बहाली का इंतजार: देश भर के पर्यटकों को दर्रे के बहाल होने का इंतजार है. इसके शुरू होने के बाद मनाली में पर्यटन सीजन भी रफ्तार पकड़ लेगा. इन दिनों पर्यटक हालांकि, ऑनलाइन परमिट लेकर रोहतांग के मढ़ी तक ही जा रहे, लेकिन दर्रा बहाल होते ही सैलानी परमिट लेकर रोहतांग तक जा सकेंगे. दर्रे के खुलने से पर्यटकों को बर्फ के दीदार करने के साथ-साथ रोचक रूट भी मिल जाएगा.

बर्फ का होगा दीदार: पर्यटक मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग दर्रे में बर्फ के दीदार कर सकेंगे और कोकसर होते हुए अटल टनल को भी निहार सकेंगे. अटल टनल निहारकर सोलंग नाला होते हुए मनाली वापस आया जा सकेगा. करीब 110 किलोमीटर का यह रूट सैलानियों को रोमांचित करेगा. दूसरी ओर केलांग से काजा के बीच भी अभी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हुई है. बीआरओ के कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया रोहतांग दर्रे की बहाली दो किलोमीटर शेष रह गई है. उन्होंने कहा दो दिन के भीतर रोहतांग दर्रा बहाल होने की उम्मीद है. वही, मनाली के एसडीएम एवं डीटीडीओ डाॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा बीआरओ की तरफ से दर्रे की बहाली करते ही शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. व्यवस्था ठीक होते ही पर्यटक परमिट प्राप्त कर रोहतांग के दीदार कर सकेंगे.

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली -रोहतांग दर्रा अब सैलानियों के लिए बहाल किया (Rohtang Pass will open soon)जाएगा. बीआरओ रोहतांग दर्रे की बहाली को लेकर तेज गति से काम कर रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 दिनों के भीतर ही दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो जाएगा. उसके बाद मनाली से रोहतांग जाने के लिए अनुमति देना शुरू की जाएगी. वहीं, ऑनलाइन परमिट व्यवस्था को भी शुरू किया जाएगा. इसके अलावा रोहतांग दर्रा बहाल होते ही यहां पर वाहनों की पार्किंग व शौचालय की सुविधा भी प्रशासन करेगा.

पर्यटकों को बहाली का इंतजार: देश भर के पर्यटकों को दर्रे के बहाल होने का इंतजार है. इसके शुरू होने के बाद मनाली में पर्यटन सीजन भी रफ्तार पकड़ लेगा. इन दिनों पर्यटक हालांकि, ऑनलाइन परमिट लेकर रोहतांग के मढ़ी तक ही जा रहे, लेकिन दर्रा बहाल होते ही सैलानी परमिट लेकर रोहतांग तक जा सकेंगे. दर्रे के खुलने से पर्यटकों को बर्फ के दीदार करने के साथ-साथ रोचक रूट भी मिल जाएगा.

बर्फ का होगा दीदार: पर्यटक मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग दर्रे में बर्फ के दीदार कर सकेंगे और कोकसर होते हुए अटल टनल को भी निहार सकेंगे. अटल टनल निहारकर सोलंग नाला होते हुए मनाली वापस आया जा सकेगा. करीब 110 किलोमीटर का यह रूट सैलानियों को रोमांचित करेगा. दूसरी ओर केलांग से काजा के बीच भी अभी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हुई है. बीआरओ के कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया रोहतांग दर्रे की बहाली दो किलोमीटर शेष रह गई है. उन्होंने कहा दो दिन के भीतर रोहतांग दर्रा बहाल होने की उम्मीद है. वही, मनाली के एसडीएम एवं डीटीडीओ डाॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा बीआरओ की तरफ से दर्रे की बहाली करते ही शौचालय व पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. व्यवस्था ठीक होते ही पर्यटक परमिट प्राप्त कर रोहतांग के दीदार कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.