ETV Bharat / city

लाहौल-स्पीति में शुरू हुई बर्फबारी, मनाली-लेह रोड हुआ बंद - एचआरटीसी की बस सेवा को बन्द

लाहौल-स्पीति में फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि बर्फबारी के कारण बुधवार को घाटी में बस सेवाओं को बंद रखा गया है.

Manali Leh road closed, मनाली-लेह सड़क बंद
फोटो.
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 11:32 AM IST

लाहौल-स्पीतिः जिला में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बीते दिनों थोड़ी देर के लिए रास्ता खुला गया था और वहां फंसे हुए वाहनों को रवाना कर दिया गया था.

एचआरटीसी की बस सेवा बंद

वहीं, एक बार फिर से ताजा हिमपात होने से मनाली लेह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के चलते हुए एचआरटीसी की बस सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा मनाली से लेकर अटल टनल का रास्ता भी बर्फ के कारण फिसलन भरा हो गया है.

वीडियो.

बीते दिन बीआरओ ने बहाल किया था मार्ग

गौर रहे कि बीते दिन चार से पांच फीट बर्फ होने से बीआरओ ने रात दिन माइनस तापमान में कड़ी मशक्कत कर हाईवे-तीन को बहाल किया था. ऐसे में मनाली की तरफ दारचा में 16 दिनों से फंसे 100 से अधिक ट्रक चालकों व लेह की तरफ से उपशी नामक जगह पर फंसे 59 छोटे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी.

150 वाहनों को दारचा से भेजा

इसमें लेह से मनाली आ रही छोटी गाड़ियों को सबसे पहले उपशी से भेजा गया, जो मनाली पहुंच गईं. मंगलवार सुबह दारचा में सब्जी, सीमेंट, सरिया और ईंटों को लेकर लेह जाने वाले 100 से अधिक ट्रकों सहित करीब 150 वाहनों को दारचा से भेजा गया.

बर्फबारी के कारण बस सेवाएं बंद

देर शाम को फिर से बाराचाला के आसपास बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि बर्फबारी के कारण बुधवार को घाटी में बस सेवाओं को बंद रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

लाहौल-स्पीतिः जिला में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बर्फबारी के कारण लाहौल स्पीति के सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं. मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है, हालांकि बीते दिनों थोड़ी देर के लिए रास्ता खुला गया था और वहां फंसे हुए वाहनों को रवाना कर दिया गया था.

एचआरटीसी की बस सेवा बंद

वहीं, एक बार फिर से ताजा हिमपात होने से मनाली लेह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. लाहौल घाटी में भारी बर्फबारी के चलते हुए एचआरटीसी की बस सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा मनाली से लेकर अटल टनल का रास्ता भी बर्फ के कारण फिसलन भरा हो गया है.

वीडियो.

बीते दिन बीआरओ ने बहाल किया था मार्ग

गौर रहे कि बीते दिन चार से पांच फीट बर्फ होने से बीआरओ ने रात दिन माइनस तापमान में कड़ी मशक्कत कर हाईवे-तीन को बहाल किया था. ऐसे में मनाली की तरफ दारचा में 16 दिनों से फंसे 100 से अधिक ट्रक चालकों व लेह की तरफ से उपशी नामक जगह पर फंसे 59 छोटे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली थी.

150 वाहनों को दारचा से भेजा

इसमें लेह से मनाली आ रही छोटी गाड़ियों को सबसे पहले उपशी से भेजा गया, जो मनाली पहुंच गईं. मंगलवार सुबह दारचा में सब्जी, सीमेंट, सरिया और ईंटों को लेकर लेह जाने वाले 100 से अधिक ट्रकों सहित करीब 150 वाहनों को दारचा से भेजा गया.

बर्फबारी के कारण बस सेवाएं बंद

देर शाम को फिर से बाराचाला के आसपास बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया. एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा ने बताया कि बर्फबारी के कारण बुधवार को घाटी में बस सेवाओं को बंद रखा गया है.

ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

Last Updated : Apr 21, 2021, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.