ETV Bharat / city

मनाली केलांग सड़क पर जम रहा पानी, खतरनाक हो रहा सुबह और शाम का सफर - हिमाचल प्रदेश न्यूज

मनाली से केलांग जाने वाले पर्यटकों को प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की है. लाहौल स्पीति प्रशासन भी लोगों को धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही सुरक्षित सफर करने की सलाह दे रहा है.

Manali Keylong road freezes
मनाली केलांग सड़क
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 11:04 AM IST

लाहौल स्पीति: मनाली से केलांग जाने वाले पर्यटकों को प्रशासन ने सावधानी बरतने को कहा है. पारा माइनस पर लुढ़कने से सुबह शाम सोलंगनाला से केलांग तक का सफर जोखिम भरा हो गया है. सड़क में पानी जमने से जोखिम ओर भी बढ़ गया है.

लाहौल स्पीति प्रशासन भी लोगों को धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही सुरक्षित सफर करने की सलाह दे रहा है. इन दिनों मनाली आने वाला हर पर्यटक शीत मरुस्थल लाहौल घाटी जाने को प्राथमिकता दे रहा है. घाटी में पारा लुढ़कने से सड़क में पानी जमने लगा है. लाहौल स्‍पीति में झीलें भी जमने लगी हैं. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पारा शून्य के नीचे चला गया है.

तापमान में गिरावट के कारण लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों की 12 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सभी झीलें और झरने जमने लगे हैं. देश और दुनिया के ट्रैकरों की पहली पसंद 14,190 फीट ऊंची चंद्रताल झील सैलानियों के लिए पहले ही बंद कर दी है. शीत मरुस्थल लाहौल घाटी की 14,091 फीट ऊंची ढंखर झील सहित लेह मार्ग पर स्थित 15,840 फुट ऊंची सूरजताल झील और पट्टन घाटी की 14,000 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नीलकंठ झील भी तापमान लुढ़कने से जमने लगी है.

सोलंगनाला से दारचा के बीच जगह-जगह पानी जम रहा है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए पर्यटकों को पहले से ही सटिंगरी से आगे जाने पर रोक लगा दी है. सड़क में पानी जमने से वाहन पिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. वाहन चालकों ने बताया कि स्थानीय वाहन चालक तो हालात से परिचित हैं लेकिन अन्‍य राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहन चालकों पर सड़क में जमने वाला पानी भारी पड़ रहा है.

गौर रहे कि अटल टनल बनने के बाद पर्यटकों ने लाहौल का रुख किया है. अटल टनल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा सहित मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने सोशल मीडिया में सड़क पर जमे पानी के फोटो शेयर कर सुबह के समय सफर न करने की सलाह दी है. एसपी मानव वर्मा ने कहा लाहौल आने वाले पर्यटकों और वाहन चालकों से आग्रह किया गया है. प्रशासन ने वाहन चालकों से धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे के बाद और शाम 5 बजे से पहले सफर करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: 11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

लाहौल स्पीति: मनाली से केलांग जाने वाले पर्यटकों को प्रशासन ने सावधानी बरतने को कहा है. पारा माइनस पर लुढ़कने से सुबह शाम सोलंगनाला से केलांग तक का सफर जोखिम भरा हो गया है. सड़क में पानी जमने से जोखिम ओर भी बढ़ गया है.

लाहौल स्पीति प्रशासन भी लोगों को धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच ही सुरक्षित सफर करने की सलाह दे रहा है. इन दिनों मनाली आने वाला हर पर्यटक शीत मरुस्थल लाहौल घाटी जाने को प्राथमिकता दे रहा है. घाटी में पारा लुढ़कने से सड़क में पानी जमने लगा है. लाहौल स्‍पीति में झीलें भी जमने लगी हैं. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पारा शून्य के नीचे चला गया है.

तापमान में गिरावट के कारण लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों की 12 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सभी झीलें और झरने जमने लगे हैं. देश और दुनिया के ट्रैकरों की पहली पसंद 14,190 फीट ऊंची चंद्रताल झील सैलानियों के लिए पहले ही बंद कर दी है. शीत मरुस्थल लाहौल घाटी की 14,091 फीट ऊंची ढंखर झील सहित लेह मार्ग पर स्थित 15,840 फुट ऊंची सूरजताल झील और पट्टन घाटी की 14,000 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित नीलकंठ झील भी तापमान लुढ़कने से जमने लगी है.

सोलंगनाला से दारचा के बीच जगह-जगह पानी जम रहा है. प्रशासन ने हालात को देखते हुए पर्यटकों को पहले से ही सटिंगरी से आगे जाने पर रोक लगा दी है. सड़क में पानी जमने से वाहन पिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. वाहन चालकों ने बताया कि स्थानीय वाहन चालक तो हालात से परिचित हैं लेकिन अन्‍य राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहन चालकों पर सड़क में जमने वाला पानी भारी पड़ रहा है.

गौर रहे कि अटल टनल बनने के बाद पर्यटकों ने लाहौल का रुख किया है. अटल टनल पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई है. लाहौल स्पीति एसपी मानव वर्मा सहित मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने सोशल मीडिया में सड़क पर जमे पानी के फोटो शेयर कर सुबह के समय सफर न करने की सलाह दी है. एसपी मानव वर्मा ने कहा लाहौल आने वाले पर्यटकों और वाहन चालकों से आग्रह किया गया है. प्रशासन ने वाहन चालकों से धूप निकलने के बाद सुबह 9 बजे के बाद और शाम 5 बजे से पहले सफर करने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें: 11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.