कुल्लू: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के मणिकर्ण व कसोल में नशे के कारोबार में शमिल 2 लोगों के ठिकानों पर महाराष्ट्र से आई एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वायड) की टीम ने छापेमारी की है. ऐसे में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है. हालांकि टीम के द्वारा क्या कारवाई की गई इसके बारे में जानकारी गुप्त रखी गई है और टीम कुछ दस्तावेजों को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र रवाना हो गई है.
पुणे में कुल्लू निवासी 2 लोगों से बरामद हुई थी चरस
बीते दिनों महाराष्ट्र के पुणे में कुल्लू के रहने वाले 2 लोगो से 34 किलोग्राम चरस बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था और इसी मामले की जांच अब एंटी टेररिस्ट स्क्वायड टीम द्वारा की जा रही है. दबिश के दौरान कुल्लू पुलिस की टीम भी साथ रही, लेकिन हिमाचल से किसी भी नए आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि मामले में एटीएस की कार्रवाई हुई है, लेकिन अब टीम वापस महाराष्ट्र चली गई है.
कुल्लू एसपी गौरव सिंह के मुताबिक चरस की बड़ी खेप बरामद की गई थी, जिसके चलते टीम जांच के लिए कुल्लू आई थी. उन्होंने कहा कि कसौल और मणिकर्ण में आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी और पुलिस चरस तस्करों के बारे में और अधिक गोपनीय सूचना एकत्र कर रही है.
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि डीजीपी ने तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बटालियनों के कमांडेंटों को भी कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 69 ग्राम चिट्टे के साथ हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार, एक है सेना का जवान