ETV Bharat / city

बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये क्विंटल मिलेगी, किसानों के हित में प्रयास जारी- एलपीएस

author img

By

Published : Mar 6, 2021, 12:58 PM IST

लाहौल स्पीति में एलपीएस की प्रेसवार्ता हुई. इस दौरान एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि लाहौल के किसानों को बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी.

lps-held-press-conference-in-lahaul-spiti
फोटो.

कुल्लूः लाहौल के किसानों को बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी. ये बात एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने लाहौल में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि एशिया की दूसरी बड़ी एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक सोसायटी) की ओर से इतिहास में पहली बार ऐसा किया जा रहा है.

एलपीएस प्रबंधन समिति की बैठक में कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी 4000 रुपये प्रति क्विंटल, संथाना बीज आलू 2800 रुपये प्रति क्विंटल और लाल खाने के आलू की कीमत 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

वर्ष 1966 के बाद ही एलपीएस की ओर से कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किसानों को नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस बार बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल की मिलने से किसानों को फायदा मिलेगा.

एलपीएस में करीब दो हजार किसान जुड़े

कोरोना के चलते एलपीएस ने संथाना बीज-लाल खाने के आलू को भी खरीदा. इससे पहले किसान इसे स्वयं ही बेचते थे. एलपीएस में करीब दो हजार किसान सीधे तौर पर जुड़े हैं. एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दाम होगा, जो किसानों को पहली बार दिया जा रहा है.

उदयपुर में खाद के दो भंडार खोले

किसी भी प्राइवेट कंपनी ने इस तरह का दाम नहीं दिया है. कोरोना काल में किसान खेती करने से पीछे हट रहे थे. ऐसे में एलपीएस ने घाटी के किसानों का साथ दिया. कारगा, उदयपुर में खाद के दो भंडार खोले गए हैं. यहां दुकानों से सस्ती खाद किसानों को मुहैया करवाई जाएगी. एलपीएस पिछले कई साल से लगातार अपनी साख को खो रहा था.

पेट्रोल पंप सर्दियों में भी खुला रहा

लेकिन नई प्रबंधन समिति ने खोई साख को लौटाया. पहली बार अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद छुरपक पेट्रोल पंप सर्दियों में भी खुला है. उन्होंने कहा कि एलपीएस के पास साढ़े छह करोड़ की देनदारी है. कुल्लू में बेकार पड़े भवन को बेचकर देय राशि को चुकाकर संस्था को खड़ा करने की कोशिश की जाएगी. किसानों के हित में इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

पढ़ें: कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

कुल्लूः लाहौल के किसानों को बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिलेगी. ये बात एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने लाहौल में प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि एशिया की दूसरी बड़ी एलपीएस (लाहौल आलू उत्पादक सोसायटी) की ओर से इतिहास में पहली बार ऐसा किया जा रहा है.

एलपीएस प्रबंधन समिति की बैठक में कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी 4000 रुपये प्रति क्विंटल, संथाना बीज आलू 2800 रुपये प्रति क्विंटल और लाल खाने के आलू की कीमत 2400 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

वर्ष 1966 के बाद ही एलपीएस की ओर से कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी ज्योति और कुफरी हिमानी के दाम 3000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक किसानों को नहीं दिए गए हैं, लेकिन इस बार बीज के आलू की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल की मिलने से किसानों को फायदा मिलेगा.

एलपीएस में करीब दो हजार किसान जुड़े

कोरोना के चलते एलपीएस ने संथाना बीज-लाल खाने के आलू को भी खरीदा. इससे पहले किसान इसे स्वयं ही बेचते थे. एलपीएस में करीब दो हजार किसान सीधे तौर पर जुड़े हैं. एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दाम होगा, जो किसानों को पहली बार दिया जा रहा है.

उदयपुर में खाद के दो भंडार खोले

किसी भी प्राइवेट कंपनी ने इस तरह का दाम नहीं दिया है. कोरोना काल में किसान खेती करने से पीछे हट रहे थे. ऐसे में एलपीएस ने घाटी के किसानों का साथ दिया. कारगा, उदयपुर में खाद के दो भंडार खोले गए हैं. यहां दुकानों से सस्ती खाद किसानों को मुहैया करवाई जाएगी. एलपीएस पिछले कई साल से लगातार अपनी साख को खो रहा था.

पेट्रोल पंप सर्दियों में भी खुला रहा

लेकिन नई प्रबंधन समिति ने खोई साख को लौटाया. पहली बार अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद छुरपक पेट्रोल पंप सर्दियों में भी खुला है. उन्होंने कहा कि एलपीएस के पास साढ़े छह करोड़ की देनदारी है. कुल्लू में बेकार पड़े भवन को बेचकर देय राशि को चुकाकर संस्था को खड़ा करने की कोशिश की जाएगी. किसानों के हित में इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे.

पढ़ें: कोरोना के कारण पटरी से उतरी हिमाचल की आर्थिक गाड़ी, प्रति व्यक्ति आय और बागवानी उत्पादन में भी गिरावट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.