ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान! अब अन्य महिलाओं को बना रहीं आत्मनिर्भर - हिमाचल में मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना

हिमाचल में मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना का लाभ लेकर प्रदेश में कई लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं, कुल्लू जिले की लीला ने भी कठिन परिस्थितियों के बावजूद हिम्मत न हारकर बच्चों की परवरिश के लिए मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना का लाभ (Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana) लेकर अन्य महिलाओं के लिए मिसाल कायम कर रही हैं. इस योजना से मिले फायदे के चलते वह आत्मनिर्भर बन गई हैं, साथ ही अब वह अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही हैं.

Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 3:55 PM IST

कुल्लू: हौसले बुलंद हो तो जीवन जीने के द्वार कहीं भी खोले जा सकते हैं. ऐसा ही उदाहरण कुल्लू के शीशामाट्टी की लीला ने पेश किया है. लीला का जीवन खुशी-खुशी से अपने पति व बच्चों के साथ व्यतीत हो रहा था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मजबूर था. विवाह के 15 वर्षों बाद लीला के जीवन में ऐसा भूचाल आया कि उनके पति का देहांत हो गया और वह जीवन में अलग-थलग पड़ गईं. एक समय ऐसा भी आया था कि लीला ने जीवन जीने की आशा ही छोड़ दी थी, लेकिन सिर पर दो बच्चों के लालन-पालन ने जीवन जीने के लिए विवश कर दिया.

पति के निधन के बाद कुछ समय तो कोई भी रास्ता जीने के लिए नजर नहीं आ रहा था, लेकिन बाद में लीला ने स्थानीय ऑर्गेनिक उत्पादों से आचार, चटनी व मोरब्बा आदि बनाना शुरू किया. जिससे अपने बच्चों का लालन-पालन हो सके. इसके हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना का लीला को लाभ मिला (Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana) और इस योजना से मिले फायदे के चलते वह आत्मनिर्भर बन गई हैं.

मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान. (वीडियो)

वहीं, अब वह अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम (Mukhyamantri Startup Yojana in kullu) कर रही हैं. इस योजना के तहत लीला ने तकनीकी मार्गदर्शन व सहायता कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा से भी लिया और स्थानीय फल, फूल और सब्जी के मूल्यवर्धित ऑर्गेनिक उत्पाद बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में बनाने शुरू किए.

Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान.

इसके अलावा चौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी पालमपुर (Chaudhary Sarwan Kumar University Palampur) से तकनीकी सहायता ली. आज लीला कुल्लू रसोई की संचालक बन गई हैं और उनके पास हर प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध हैं. लीला ने पीपल जातर मेले में मीना मार्केट में अपना स्टॉल लगाया है, जहां इन उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है. लीला ने बताया कि, 'अब मेरे परिवार का पालन-पोषण बड़ी आसानी से इसी मेहनत से हो रहा है और अब मैं सीएम स्टार्टअप योजना से भी जुड़ गई हूं.' लीला सभी महिलाओं के लिए आज उदाहरण बन गई हैं और लीला ने सभी से अपील की है कोई भी बड़ी मुसीबत क्यों न आए हौसले बुलंद रखने चाहिए और स्वयं रोजगार के लिए तैयार रहना चाहिए.

Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 'मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना' के नाम से एक नयी योजना की शुरुआत (Mukhyamantri Startup Yojana in himachal) की गई है. जिसके अन्तर्गत नयी औद्योगिक इकाईयों को 3 साल तक निरिक्षण में छूट दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत सरकार ने अपने राज्य में नए विचारों, उत्पादों, व्यवसायीकरण और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की है. इस योजना का उद्देश्य नए-नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि उद्यमी अपने उद्यम में सफल हो सकें. यह योजना राज्य में मेजबान संस्थान में कैपेसिटी बनाने, नेटवर्किंग विकसित करने, आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करने और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ऊष्मायन केंद्रों के निर्माण का भी प्रावधान करती है.

ये भी पढ़ें: बेमिसाल : 90 की उम्र में देखा आत्मनिर्भर बनने का सपना, 94 की उम्र में कमा रहीं डेढ़ लाख महीना

कुल्लू: हौसले बुलंद हो तो जीवन जीने के द्वार कहीं भी खोले जा सकते हैं. ऐसा ही उदाहरण कुल्लू के शीशामाट्टी की लीला ने पेश किया है. लीला का जीवन खुशी-खुशी से अपने पति व बच्चों के साथ व्यतीत हो रहा था, लेकिन भगवान को कुछ और ही मजबूर था. विवाह के 15 वर्षों बाद लीला के जीवन में ऐसा भूचाल आया कि उनके पति का देहांत हो गया और वह जीवन में अलग-थलग पड़ गईं. एक समय ऐसा भी आया था कि लीला ने जीवन जीने की आशा ही छोड़ दी थी, लेकिन सिर पर दो बच्चों के लालन-पालन ने जीवन जीने के लिए विवश कर दिया.

पति के निधन के बाद कुछ समय तो कोई भी रास्ता जीने के लिए नजर नहीं आ रहा था, लेकिन बाद में लीला ने स्थानीय ऑर्गेनिक उत्पादों से आचार, चटनी व मोरब्बा आदि बनाना शुरू किया. जिससे अपने बच्चों का लालन-पालन हो सके. इसके हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जारी मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना का लीला को लाभ मिला (Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana) और इस योजना से मिले फायदे के चलते वह आत्मनिर्भर बन गई हैं.

मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान. (वीडियो)

वहीं, अब वह अन्य महिलाओं को भी अपने साथ जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम (Mukhyamantri Startup Yojana in kullu) कर रही हैं. इस योजना के तहत लीला ने तकनीकी मार्गदर्शन व सहायता कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा से भी लिया और स्थानीय फल, फूल और सब्जी के मूल्यवर्धित ऑर्गेनिक उत्पाद बिक्री के लिए बड़ी मात्रा में बनाने शुरू किए.

Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान.

इसके अलावा चौधरी सरवन कुमार यूनिवर्सिटी पालमपुर (Chaudhary Sarwan Kumar University Palampur) से तकनीकी सहायता ली. आज लीला कुल्लू रसोई की संचालक बन गई हैं और उनके पास हर प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध हैं. लीला ने पीपल जातर मेले में मीना मार्केट में अपना स्टॉल लगाया है, जहां इन उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है. लीला ने बताया कि, 'अब मेरे परिवार का पालन-पोषण बड़ी आसानी से इसी मेहनत से हो रहा है और अब मैं सीएम स्टार्टअप योजना से भी जुड़ गई हूं.' लीला सभी महिलाओं के लिए आज उदाहरण बन गई हैं और लीला ने सभी से अपील की है कोई भी बड़ी मुसीबत क्यों न आए हौसले बुलंद रखने चाहिए और स्वयं रोजगार के लिए तैयार रहना चाहिए.

Leela got benefit from Mukhyamantri Startup Yojana
मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना बनी बेसहारा लीला के लिए वरदान

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 'मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना' के नाम से एक नयी योजना की शुरुआत (Mukhyamantri Startup Yojana in himachal) की गई है. जिसके अन्तर्गत नयी औद्योगिक इकाईयों को 3 साल तक निरिक्षण में छूट दी जाएगी. इस योजना की शुरुआत सरकार ने अपने राज्य में नए विचारों, उत्पादों, व्यवसायीकरण और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की है. इस योजना का उद्देश्य नए-नए उद्यमियों को प्रोत्साहित करना है, ताकि उद्यमी अपने उद्यम में सफल हो सकें. यह योजना राज्य में मेजबान संस्थान में कैपेसिटी बनाने, नेटवर्किंग विकसित करने, आवश्यक बुनियादी ढांचा स्थापित करने और जागरूकता उत्पन्न करने के लिए ऊष्मायन केंद्रों के निर्माण का भी प्रावधान करती है.

ये भी पढ़ें: बेमिसाल : 90 की उम्र में देखा आत्मनिर्भर बनने का सपना, 94 की उम्र में कमा रहीं डेढ़ लाख महीना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.