ETV Bharat / city

KULLU: कांग्रेस नेता परस राम का उनके पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, MLA समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद - कांग्रेस नेता परस राम

कांग्रेस नेता परस राम का बुधवार को ब्यास नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह सहित ग्रामीणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.

कांग्रेस नेता परस राम
फोटो
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:13 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के काइस गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता परस राम का बुधवार को ब्यास नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने सवर्गीय परस राम को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

वहीं, किसी प्रकार की आशंका से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. मृतक परस राम ने सोमवार शाम के समय पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, जबकि उनकी पत्नी यूम देवी का भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

25 अगस्त को कुल्लू के साथ लगते छरूडु में हुई मारपीट में परसराम व उनकी पत्नी यूम देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन परस राम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी घायल परस राम व उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. कुल्लू पुलिस ने भी इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब आरोपियों पर हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया की पीजीआई चंडीगढ़ में कुल्लू पुलिस की टीम ने मृतक परस राम के शव का पोस्टमार्टम करवाया था और शव परिजनों को सौंप दिया . वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस की टीम अभी भी कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मृतक परस राम के परिजनों के साथ उनकी सांत्वना है. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर वे प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करेंगे, ताकि जिला कुल्लू में कानून व्यवस्था कायम बनी रहे.

गौर रहे कि अगस्त महीने में कुल्लू अदालत परिसर में पैसों के लेन-देन को लेकर जिला कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी खीमी राम व पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रहे परसराम व उनकी पत्नी यूम नेगी के बीच मारपीट हुई थी. वहीं, पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन बुधवार देर रात खीमी राम अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर घर की ओर वापस लौट रहे परसराम व उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुल्लू: जिला कुल्लू के काइस गांव के रहने वाले कांग्रेस नेता परस राम का बुधवार को ब्यास नदी के किनारे अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने सवर्गीय परस राम को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

वहीं, किसी प्रकार की आशंका से निपटने के लिए कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही. मृतक परस राम ने सोमवार शाम के समय पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था, जबकि उनकी पत्नी यूम देवी का भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

25 अगस्त को कुल्लू के साथ लगते छरूडु में हुई मारपीट में परसराम व उनकी पत्नी यूम देवी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, लेकिन परस राम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था. वहीं, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी घायल परस राम व उनकी पत्नी से मुलाकात की थी. कुल्लू पुलिस ने भी इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अब आरोपियों पर हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया की पीजीआई चंडीगढ़ में कुल्लू पुलिस की टीम ने मृतक परस राम के शव का पोस्टमार्टम करवाया था और शव परिजनों को सौंप दिया . वहीं आरोपियों के खिलाफ पुलिस की टीम अभी भी कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मृतक परस राम के परिजनों के साथ उनकी सांत्वना है. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर वे प्रदेश सरकार के साथ चर्चा करेंगे, ताकि जिला कुल्लू में कानून व्यवस्था कायम बनी रहे.

गौर रहे कि अगस्त महीने में कुल्लू अदालत परिसर में पैसों के लेन-देन को लेकर जिला कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी खीमी राम व पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रहे परसराम व उनकी पत्नी यूम नेगी के बीच मारपीट हुई थी. वहीं, पुलिस ने भी दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी, लेकिन बुधवार देर रात खीमी राम अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर घर की ओर वापस लौट रहे परसराम व उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया था.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल की गाड़ी समेत पायलट वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.