ETV Bharat / city

बरसात के मौसम में सैंज घाटी के लोगों के लिए आफत बना पागल नाला - पागलनाला सड़क मार्ग बंद

कुल्लू के लारजी-सैंज मार्ग पर पागल नाला में बाढ़ के कारण सड़क बंद होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर साल बरसात के समय यहां पागल नाले में मलबा आ जाने से सड़क बंद हो जाती है. हाल ही में यहां मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 10 घंटे तक वाहन फंसे रहे.

Road closed due to flood in Paagnalala
पागलनाला में बाढ़
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 4:56 PM IST

कुल्लूः लारजी-सैंज सड़क मार्ग पर पागल नाला में बाढ़ के कारण सड़क बंद होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर साल बरसात के समय यहां पागल नाले में मलबा आ जाने से सड़क बंद हो जाती है. इस दौरान लोगों के वाहन घंटों यहां फंसे रहते हैं. हाल ही में यहां मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 10 घंटे तक वाहन फंसे रहे.

नेताओं से लेकर अधिकारियों तक इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया हुआ है, लेकिन उन्हें सिवाय समस्या के समाधान के आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ है. पिछले कई सालों से चली आ रही इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है.

विडंबना तो ये है कि विडंबना तो यह है कि समाधान के लिए आज तक योजना ही नहीं बन पाई. पागल नाला की समस्या इतनी गंभीर है कि इसका अंदाजा 2019 में 29 बार लारजी-सैंज मार्ग बंद रहने से लगाया जा सकता है.

वीडियो.

पिछले साल विधायक सुरेंद्र शौरी भी कई घंटे यहां फंसे रहे तो उन्हें लोगों के दर्द का अहसास हुआ. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन एक साल बाद हुआ कुछ नहीं हुआ. विधायक अब भी जल्द समस्या के समाधान की बात कह रहे हैं.

हालांकि सैंज के तलाड़ा गांव के पास पागल नाला घाटी की 15 पंचायतों के लोग कई साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं. विडंबना तो यह है कि लोक निर्माण विभाग कभी यहां कंकरीट की दीवार तो कभी पुल बनाने का आश्वासन देता है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है. कई दिनों तक लोगों के सेब से भरे वाहन फंस जाते हैं.

एनएचपीसी से सहयोग की मांग

देश को रोशन करने वाली एनएचपीसी चरण तीन यहां पर कार्यरत है. जो करोड़ों रुपये जिला के विकास के लिए खर्च करती है. अब पागलनाला के लिए भी एनएचपीसी पर आस टिकी है. एनएचपीसी इसके लिए सहयोग करती है तो पागलनाले की समस्या हल हो सकती है. हालांकि कुछ समय पहले एनएचपीसी ने भी कई घोषणाएं की थी जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.

वहीं, एसडीओ लोक निर्माण विभाग लारजी दुनी चंद ने कहा कि एक वर्ष पहले उन्होंने पागलनाला के लिए 42 लाख रुपये से 10 मीटर पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था. जोकि अभी तक पास नहीं हो पाया है. इसके बाद अब छह मीटर कलवर्ट लगाने की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद पागलनाला के कारण ज्यादा देर तक सड़क तक बंद नहीं होने दी. वहां मलबा हटाने के लिए लगातार मशीनें लगाई हैं.

वहीं, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चमन ठाकुर ने कहा कि बंजार पागलनाला हर वर्ष बरसात के दौरान राहगीरों की राह को रोकता है. इसके लिए प्रस्ताव बनाया है और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि और भी योजना बनाई हैं तलाड़ा पुल से सपांगनी कांडा रोड इसका बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके लिए कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना है.

अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू अनिल संगराई ने जानकारी देते हुए बताया कि सैंज घाटी में पागलनाला के लिए कलवर्ट बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा गया है. यहां पर 10 मीटर कलवर्ट बनाया जाएगा इसके बाद यह समस्या दूर हो जाएगी. ऐसी समस्या हर क्षेत्र में है.

उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक 42 लाख रुपये का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. अनिल संगराई पागलनाला की समस्या के समाधान के लिए एक पुल बनाया जाएगा. इससे लोगों की समस्या दूर होगी. जल्द ही लोगों को राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

कुल्लूः लारजी-सैंज सड़क मार्ग पर पागल नाला में बाढ़ के कारण सड़क बंद होने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर साल बरसात के समय यहां पागल नाले में मलबा आ जाने से सड़क बंद हो जाती है. इस दौरान लोगों के वाहन घंटों यहां फंसे रहते हैं. हाल ही में यहां मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 10 घंटे तक वाहन फंसे रहे.

नेताओं से लेकर अधिकारियों तक इस समस्या के बारे में स्थानीय लोगों ने अवगत करवाया हुआ है, लेकिन उन्हें सिवाय समस्या के समाधान के आश्वासन के कुछ हासिल नहीं हुआ है. पिछले कई सालों से चली आ रही इस समस्या का समाधान आज तक नहीं हो पाया है.

विडंबना तो ये है कि विडंबना तो यह है कि समाधान के लिए आज तक योजना ही नहीं बन पाई. पागल नाला की समस्या इतनी गंभीर है कि इसका अंदाजा 2019 में 29 बार लारजी-सैंज मार्ग बंद रहने से लगाया जा सकता है.

वीडियो.

पिछले साल विधायक सुरेंद्र शौरी भी कई घंटे यहां फंसे रहे तो उन्हें लोगों के दर्द का अहसास हुआ. उन्होंने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन एक साल बाद हुआ कुछ नहीं हुआ. विधायक अब भी जल्द समस्या के समाधान की बात कह रहे हैं.

हालांकि सैंज के तलाड़ा गांव के पास पागल नाला घाटी की 15 पंचायतों के लोग कई साल से इस समस्या से जूझ रहे हैं. विडंबना तो यह है कि लोक निर्माण विभाग कभी यहां कंकरीट की दीवार तो कभी पुल बनाने का आश्वासन देता है, लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है. कई दिनों तक लोगों के सेब से भरे वाहन फंस जाते हैं.

एनएचपीसी से सहयोग की मांग

देश को रोशन करने वाली एनएचपीसी चरण तीन यहां पर कार्यरत है. जो करोड़ों रुपये जिला के विकास के लिए खर्च करती है. अब पागलनाला के लिए भी एनएचपीसी पर आस टिकी है. एनएचपीसी इसके लिए सहयोग करती है तो पागलनाले की समस्या हल हो सकती है. हालांकि कुछ समय पहले एनएचपीसी ने भी कई घोषणाएं की थी जो अभी तक पूरी नहीं हो पाई है.

वहीं, एसडीओ लोक निर्माण विभाग लारजी दुनी चंद ने कहा कि एक वर्ष पहले उन्होंने पागलनाला के लिए 42 लाख रुपये से 10 मीटर पुल बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था. जोकि अभी तक पास नहीं हो पाया है. इसके बाद अब छह मीटर कलवर्ट लगाने की योजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद पागलनाला के कारण ज्यादा देर तक सड़क तक बंद नहीं होने दी. वहां मलबा हटाने के लिए लगातार मशीनें लगाई हैं.

वहीं, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चमन ठाकुर ने कहा कि बंजार पागलनाला हर वर्ष बरसात के दौरान राहगीरों की राह को रोकता है. इसके लिए प्रस्ताव बनाया है और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि और भी योजना बनाई हैं तलाड़ा पुल से सपांगनी कांडा रोड इसका बेहतर विकल्प हो सकता है. इसके लिए कुछ औपचारिकताएं हैं, जिन्हें पूरा करना है.

अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कुल्लू अनिल संगराई ने जानकारी देते हुए बताया कि सैंज घाटी में पागलनाला के लिए कलवर्ट बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा गया है. यहां पर 10 मीटर कलवर्ट बनाया जाएगा इसके बाद यह समस्या दूर हो जाएगी. ऐसी समस्या हर क्षेत्र में है.

उन्होंने कहा कि उनके पास अभी तक 42 लाख रुपये का कोई प्रस्ताव नहीं आया है. अनिल संगराई पागलनाला की समस्या के समाधान के लिए एक पुल बनाया जाएगा. इससे लोगों की समस्या दूर होगी. जल्द ही लोगों को राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः खुंडिया अस्पताल के बाहर लटका मिला ताला, वायरल वीडियो ने खोली स्वास्थ्य सुविधाओं को पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.