ETV Bharat / city

प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

बारिश के बाद पहाड़ों से चट्टाने गिरने का बढ़ रहा है खतरा. प्रीणी गांव के लोग ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार.

author img

By

Published : Mar 12, 2019, 2:05 PM IST

प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान

कुल्लू: मनाली के समीप प्रीणी गांव में पहाड़ों से गिर रहे मलबे और पत्थरों से लोगों में खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों ने एसडीएम मनाली से मदद की गुहार लगाई है.

landsliding in prini village
प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान

प्राणी गांव में बारिश के बाद पहाड़ों से बड़ी चट्टाने और मलबे गिर रहे हैं. जिससे मकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जान का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीम सजे राम ने एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंपकर इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि बारिश से पहाड़ों से चट्टानों और मलबों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है. प्रीणी गांव के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी के बाद जिले में कई जगहों में लैंडस्लाइड की घटनाएं घट चुकी है. जिले में पिछली बरसात के बाद इन सर्दियों में भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. सड़क मार्गों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से आवाजाही में भी पेरशानी का सामना करना पड़ा था.

कुल्लू: मनाली के समीप प्रीणी गांव में पहाड़ों से गिर रहे मलबे और पत्थरों से लोगों में खतरा पैदा हो गया है. ग्रामीणों ने एसडीएम मनाली से मदद की गुहार लगाई है.

landsliding in prini village
प्रीणी गांव में लैंडस्लाइड होने से खतरे में मकान

प्राणी गांव में बारिश के बाद पहाड़ों से बड़ी चट्टाने और मलबे गिर रहे हैं. जिससे मकान के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही जान का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीम सजे राम ने एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंपकर इस परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है.
एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि बारिश से पहाड़ों से चट्टानों और मलबों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है. प्रीणी गांव के लोगों की हर संभव मदद की जाएगी.
आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी के बाद जिले में कई जगहों में लैंडस्लाइड की घटनाएं घट चुकी है. जिले में पिछली बरसात के बाद इन सर्दियों में भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. सड़क मार्गों पर जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से आवाजाही में भी पेरशानी का सामना करना पड़ा था.
प्रीणी में भूस्खलन, मकान को खतरा
कुल्लू
मनाली के साथ लगते प्रीणी गांव में मकान को खतरा पैदा हो गया है। इस स्थान पर पत्थर व मलबा लगातार गिर रहा है, जिससे मकान के गिरने का भी खतरा बन गया है। प्रीणी गांव के ग्रामीण सजे राम ने एसडीएम मनाली से मदद की गुहार लगाई है। सजे राम ने एक पत्र भी एसडीएम को सौंपा है, जिसमें उन्होंने प्रशासन से मदद को गुहार लगाई है। सजे राम ने बताया कि उनके घर के पास से एक बहुत बड़ी चट्टान गिर गई है,जिससे अब भारी भू-स्खलन हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनका मकान कभी भी भूस्खलन की चपेट में आ सकता है। उन्होंने मनाली प्रशासन से शीघ्र समस्या का हल करने व मदद करने का आग्रह किया है। एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने कहा कि ग्रामीण की हर संभव मदद की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.