कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के शारनी पिणी मार्ग पर सुबह के समय भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के कारण जहां सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है, वहीं चट्टान गिरने से साथ लगते रोपा सेरी गांव में एक मकान को भी नुकसान पहुंचा है.
चट्टान गिरने की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. पंचायत के प्रधान हिम सिंह का कहना है कि शारनी पिणी सड़क मार्ग के रोपा सेरी गांव में सुबह के समय अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भारी चट्टान गिरने से ग्रामीण के घर को नुकसान पहुंचा है. भूस्खलन के कारण सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है और ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चल कर शारनी पहुंचना पड़ रहा है.
पंचायत के प्रधान हिम सिंह का कहना है कि इस बारे में उन्होंने जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया है और प्रशासन से मांग रखी गई है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को बहाल किया जाए. इसके अलावा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है. वे यहां आकर प्रभावित ग्रामीण केहर सिंह के नुकसान का जायजा लें, ताकि प्रशासन व सरकार की ओर से गरीब केहर सिंह की आर्थिक रूप से मदद की जा सके.
वहीं, डीसी आशुतोष का कहना है कि जिला कुल्लू में बारिश के चलते काफी इलाकों में नुकसान हुआ है. ऐसे में राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द तैयार करें, ताकि प्रशासन के द्वारा रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें: रामपुर-किन्नौर मार्ग बहाल होने से राहत, NH-5 पर वाहनों की आवाजाही शुरू