कुल्लू: मनाली-लेह मार्ग पटसेऊ और जिंगजिंगबार के बीच भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया है. मार्ग के बंद होने से सैकड़ों पर्यटक सरचू व दारचा में फंसे गए हैं
मार्ग बंद हो जाने के कारण मनाली से लेह गए पर्यटक दारचा में फंस गए हैं, जबकि लेह से मनाली आ रहे पर्यटक सरचू में फंसे हुए हैं. 250 से ज्यादा दोपहिया, 100 के करीब अन्य वाहन व सेना की गाडि़यां भी फंसी हुई हैं. बता दें कि इन दिनों मनाली से लाहौल-स्पीति सहित लेह-लद्धाख के लिए हर रोज सैकड़ों पर्यटक वाहन जा रहे हैं. सैलानी दोपहिया वाहनों में सफर को प्राथमिकता दे रहे हैं.
बीआरओ सड़क बहाली में जुटा हुआ है, लेकिन मार्ग अभी बहाल नहीं हो पाया है. पर्यटकों को लेकर लेह गए पर्यटक वाहन चालक नरेंद्र ने बताया कि बुधवार रात को पटसेउ व जिंगजिंगबार के बीच भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वहीं, बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि बीआरओ की 70 आरसीसी कंपनी मार्ग बहाली में जुटे हुई हैं. दोपहर बाद मार्ग बहाल किया जा सकता है।