ETV Bharat / city

Tourists in Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति में हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर सख्त हुआ प्रशासन, काटे चालान

बढ़ती गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटक इन दिनों लाहौल स्पीति की वादियों का रुख कर रहे (Lahaul Spiti Administration became strict on tourists ) हैं, लेकिन इस दौरान बहुत से पर्यटक नियमों का उल्लघंन भी कर रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Lahaul Spiti Administration became strict on tourists
लाहौल स्पीति में हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर सख्त हुआ प्रशासन
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 2:52 PM IST

लाहौल स्पीति: देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ती गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटक इन दिनों लाहौल स्पीति की वादियों का रुख कर रहे हैं. रोजाना हजारों पर्यटक अटल-टनल के माध्यम से लाहौल घाटी पहुंच रहे (Lahaul Spiti Administration became strict on tourists ) हैं, लेकिन यहां पर भी पर्यटक अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी नालों की तरफ जाकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिन पर अब लाहौल स्पीति पुलिस सख्त हो गई है और कार्रवाई कर रही है.

जिला लाहौल स्पीति में पुलिस टीम नियमों का उल्लंघन करने वाले सैलानियों पर सख्त हो गई है. बीते दिनों भी नाले में टहलने गए पर्यटकों का पुलिस के द्वारा चालान किया गया (Tourists in Lahaul Spiti) था तो वहीं, शनिवार को भी नदी किनारे गए पर्यटकों का पुलिस ने चालान किया है. पर्यटकों को भी हिदायत दी है कि वे अगर नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर कुछ चंद्रभागा नदी के किनारे जाकर फोटोग्राफी कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं.

लाहौल घाटी में गर्मी होने के चलते तेजी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और नदी नालों का बहाव भी तेज हो गया है. ऐसे में पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट सकती है. वहीं पुलिस ने मौके पर ही नदी किनारे पर्यटकों को धर दबोचा और नियमों के अनुसार जुर्माना राशि भी वसूल की. वहीं एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि जगह-जगह पुलिस की टीम अब गश्त कर रही है और हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

नदी नालों के किनारे पर पर्यटक ना जाए इसके लिए स्थानीय पंचायत व पर्यटन कारोबारी भी पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं. क्योंकि तेज बहाव में पर्यटकों के साथ कोई भी हादसा पेश आ सकता है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई पर्यटक नदी नाले के पास जाता हुआ दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस के द्वारा सूचना देने वाले ग्रामीण की पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. वहीं उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे लाहौल स्पीति में नियमों का पालन करें.

लाहौल स्पीति: देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ती गर्मी के चलते बाहरी राज्यों से पर्यटक इन दिनों लाहौल स्पीति की वादियों का रुख कर रहे हैं. रोजाना हजारों पर्यटक अटल-टनल के माध्यम से लाहौल घाटी पहुंच रहे (Lahaul Spiti Administration became strict on tourists ) हैं, लेकिन यहां पर भी पर्यटक अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी नालों की तरफ जाकर जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिन पर अब लाहौल स्पीति पुलिस सख्त हो गई है और कार्रवाई कर रही है.

जिला लाहौल स्पीति में पुलिस टीम नियमों का उल्लंघन करने वाले सैलानियों पर सख्त हो गई है. बीते दिनों भी नाले में टहलने गए पर्यटकों का पुलिस के द्वारा चालान किया गया (Tourists in Lahaul Spiti) था तो वहीं, शनिवार को भी नदी किनारे गए पर्यटकों का पुलिस ने चालान किया है. पर्यटकों को भी हिदायत दी है कि वे अगर नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लाहौल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर कुछ चंद्रभागा नदी के किनारे जाकर फोटोग्राफी कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन ने चेतावनी बोर्ड लगाए हैं.

लाहौल घाटी में गर्मी होने के चलते तेजी से ग्लेशियर पिघल रहे हैं और नदी नालों का बहाव भी तेज हो गया है. ऐसे में पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट सकती है. वहीं पुलिस ने मौके पर ही नदी किनारे पर्यटकों को धर दबोचा और नियमों के अनुसार जुर्माना राशि भी वसूल की. वहीं एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि जगह-जगह पुलिस की टीम अब गश्त कर रही है और हुड़दंग मचाने वाले सैलानियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

नदी नालों के किनारे पर पर्यटक ना जाए इसके लिए स्थानीय पंचायत व पर्यटन कारोबारी भी पर्यटकों को जागरूक कर रहे हैं. क्योंकि तेज बहाव में पर्यटकों के साथ कोई भी हादसा पेश आ सकता है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई पर्यटक नदी नाले के पास जाता हुआ दिखे तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस के द्वारा सूचना देने वाले ग्रामीण की पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा. वहीं उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि वे लाहौल स्पीति में नियमों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.