कुल्लू: विधानसभा क्षेत्र में युवा अधिक से अधिक शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेकर खुद को स्वस्थ्य रख सके ,इसके लिए उन्हें स्पोर्ट्स किट (Distribution of sports kit in Kullu)मुहैया करवाई जा रही है. वहीं, आने वाले समय में युवा किस तरह से स्वरोजगार के माध्यम से अपने आप को सशक्त कर सकते, इसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है. ढालपुर में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए 10 युवक मंडल के सदस्यों को संबोधित करते हुए सदर के विधायक सुंदर सिंह (Kullu Sadar MLA distributed sports kits)ठाकुर ने यह बात कही.
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि विभिन्न इलाकों के युवक मंडल के सदस्यों को वह स्पोर्ट्स किट मुहैया करवा रहे और अब तक 150 युवक मंडल को यह सामान दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में भी बीते कुछ समय से ड्रग्स का चलन बढ़ा और युवाओं की शारीरिक गतिविधियां भी काफी थम गई. अब कोरोना का संक्रमण भी काफी कम हो चुका, ऐसे में युवा नशे से भी दूर रह सके, इसके लिए उन्हें वॉलीबॉल, क्रिकेट व अन्य खेलों से संबंधित सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा.
बता दें कि 150 युवक मंडलो को यह किट दी गई. किट की कीमत 25 हजार रुपए है. हर युवक मंडल में 10 से लेकर 15 तक सदस्य शामिल और स्पोर्ट्स किट पर अभी तक विधायक निधि के माध्यम से 37 लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी .
ये भी पढ़ें :क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में NO एंट्री, T-20 मैच की टिकट भी ऑनलाइन होगी बुक