कुल्लू: जिला कुल्लू में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कुल्लू पुलिस सख्त हो गई (Kullu Police become strict) है. वहीं बीते दिन कुल्लू पुलिस की टीम ने भुंतर-मणिकर्ण सड़क मार्ग पर बाइक के फटे हुए साइलेंसर को जब्त किया है, तो वहीं 500 से ज्यादा मोटरसाइकिल व गाड़ियों में लगे हुए डंडों को भी अपने कब्जे में लिया (Kullu police on traffic rules) है.
जिला कुल्लू में लगातार यातायात नियमों की अवहेलना पर पुलिस के द्वारा बजौरा से लेकर मनाली मणिकर्ण सड़क मार्ग पर नाके लगाए गए हैं. इस दौरान जहां वाहन चालकों को कुल्लू पुलिस की टीम यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही है, तो वहीं कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जिला कुल्लू में इन दिनों पंजाब से श्रद्धालु मणिकर्ण की यात्रा की ओर निकल रहे (kullu police on disobey traffic rules) हैं. ऐसे में मोटरसाइकिल पर सवार यह चालक अपनी जान को खतरे में डालकर दूसरों को भी परेशान कर रहे हैं. बीते दिन पुलिस की टीम ने भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग पर वाहनों की जांच की और यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई भी की.
इस दौरान छह बाइकों के साइलेंसर फटे हुए पाए गए और एक बुलेट को जब्त किया गया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दो दिनों में करीब 500 से ज्यादा बाइक व गाड़ियों से प्रतिबंधित झंडों के डंडों को उतारा गया है. उन्होंने बताया की कुल्लू पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.