कुल्लू: जिला कुल्लू में ब्यास किनारे अवैध खनन का कारोबार जारी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद खनन माफिया ब्यास नदी के किनारों को खोखला करने में जुटा है. कुल्लू पुलिस ने बंदरोल और नंगाबाग पहुंचकर पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. हालांकि पुलिस टीम को देखकर चालक मौके से भागने की फिराक में थे, मगर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.
पुलिस ने वसूला जुर्माना
पुलिस ने अवैध खनन को लेकर 28,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि नदी किनारे अवैध खनन करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपट रही है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों को अवैध खनन को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं.
काटे जा चुकें हैं 30 से ज्यादा चालान
उल्लेखनीय है कि औट से लेकर मनाली तक ब्यास कि किनारे अवैध रूप से खनन माफिया सक्रिय हैं. इसे पहले भी पुलिस ने करीब 30 से अधिक चालान किए और कुछ वाहनों को जब्त भी किया था.