ETV Bharat / city

कुल्लू: पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 5 ट्रैक्टर चालकों से वसूला 28 हजार का जुर्माना - कुल्लू न्यूज

कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे खनन माफिया संक्रिय है. पुलिस ने नदी में अवैध खनन कर रहे पांच ट्रैक्टर चालकों से 28 हजार जुर्माना वसूला है. एसपी ने सभी थाना पुलिस को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए हैं.

Kullu police recovered fine from 5 tractor drivers doing illegal mining
कुल्लू में अवैध खनन.
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 11:39 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में ब्यास किनारे अवैध खनन का कारोबार जारी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद खनन माफिया ब्यास नदी के किनारों को खोखला करने में जुटा है. कुल्लू पुलिस ने बंदरोल और नंगाबाग पहुंचकर पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. हालांकि पुलिस टीम को देखकर चालक मौके से भागने की फिराक में थे, मगर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

पुलिस ने वसूला जुर्माना

पुलिस ने अवैध खनन को लेकर 28,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि नदी किनारे अवैध खनन करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपट रही है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों को अवैध खनन को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं.

काटे जा चुकें हैं 30 से ज्यादा चालान

उल्लेखनीय है कि औट से लेकर मनाली तक ब्यास कि किनारे अवैध रूप से खनन माफिया सक्रिय हैं. इसे पहले भी पुलिस ने करीब 30 से अधिक चालान किए और कुछ वाहनों को जब्त भी किया था.

कुल्लू: जिला कुल्लू में ब्यास किनारे अवैध खनन का कारोबार जारी है. पुलिस की सख्ती के बावजूद खनन माफिया ब्यास नदी के किनारों को खोखला करने में जुटा है. कुल्लू पुलिस ने बंदरोल और नंगाबाग पहुंचकर पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा. हालांकि पुलिस टीम को देखकर चालक मौके से भागने की फिराक में थे, मगर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

पुलिस ने वसूला जुर्माना

पुलिस ने अवैध खनन को लेकर 28,400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि नदी किनारे अवैध खनन करने वालों पर पुलिस सख्ती से निपट रही है. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानों को अवैध खनन को रोकने के लिए निर्देश दिए हैं.

काटे जा चुकें हैं 30 से ज्यादा चालान

उल्लेखनीय है कि औट से लेकर मनाली तक ब्यास कि किनारे अवैध रूप से खनन माफिया सक्रिय हैं. इसे पहले भी पुलिस ने करीब 30 से अधिक चालान किए और कुछ वाहनों को जब्त भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.