ETV Bharat / city

कुल्लूः स्कूटी चुराने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज - कुल्लू पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया

मनाली में एक होटल से स्कूटी चुराने वाले शातिर को दबोचा है. शातिर ने 19 दिसंबर को मनाली के एक होटल से स्कूटी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को आलू ग्राउंड से पकड़ा है.

Kullu police arrested thief who stolen scooty
Kullu police arrested thief who stolen scooty
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 10:30 AM IST

कुल्लू: पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल से स्कूटी चुराने वाले शातिर को दबोचा है. शातिर ने 19 दिसंबर को मनाली के एक होटल से स्कूटी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. अनूप ठाकुर निवासी सरकाघाट, जिला मंडी ने इसकी शिकायत मनाली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अनिल कुमार (20), पुत्र टेक चंद, निवासी क्लाथ, तहसील मनाली, कुल्लू को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने स्कूटी को बरामद किया

मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूटी चुराने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को आलू ग्राउंड से पकड़ा है. आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शिमला में 310 ग्राम अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

कुल्लू: पुलिस ने पर्यटन नगरी मनाली में एक होटल से स्कूटी चुराने वाले शातिर को दबोचा है. शातिर ने 19 दिसंबर को मनाली के एक होटल से स्कूटी चुराने की वारदात को अंजाम दिया था. अनूप ठाकुर निवासी सरकाघाट, जिला मंडी ने इसकी शिकायत मनाली पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अनिल कुमार (20), पुत्र टेक चंद, निवासी क्लाथ, तहसील मनाली, कुल्लू को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने स्कूटी को बरामद किया

मामले की पुष्टि एसपी गौरव सिंह ने की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूटी चुराने वाले शातिर को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस ने आरोपी को आलू ग्राउंड से पकड़ा है. आरोपी के पास से चोरी की गई स्कूटी को बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः शिमला में 310 ग्राम अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.