ETV Bharat / city

Police caught chitta in Bajaura: कुल्लू पुलिस ने बजौरा में चिट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:48 PM IST

कुल्लू जिले में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन पुलिस नशे की खेप बरामद (Kullu Police Caught Chitta) कर रही है. अब ताजा मामला बजौरा का है, जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक से 11.12 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने (SP KULLU ON DRUG SMUGGLERS) मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

Youth arrested with heroin in Bajaura
बजौरा में हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार.

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस के सफलता (himachal police campaign against drugs) मिली है. जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में कुल्लू पुलिस की टीम ने 11.22 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार (DRUG SMUGGLERS ARRESTED IN KULLU) किया है. वहीं, आरोपी युवक के कब्जे से हेरोइन को बरामद कर लिया गया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम चेकिंग के लिए बजौरा में मौजूद थी. इस दौरान पुलिसकर्मी आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक वॉल्वो बस न0 MH 47 Y7269 दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रही थी, जिसे पुलिस पार्टी ने चेकिंग के लिए रुकने का इशाराकिया. पुलिस पार्टी ने बस के चालक और परिचालक के सामने सवारियों के सामान की चेकिंग करनी शुरू की. उसी समय बस की सीट पर बैठा युवक जिसने अपने गोद में एक बैग रखा था वह पुलिस को देख कर घबरा गया.

पुलिस की टीम को उस पर शक हुआ और पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक निवासी वार्ड नं. 2 मनाली जिला कुल्लू बताया. पुलिस ने दीपक के बैग की चेकिंग की तो उसमें 11.22 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद हुआ. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया (SP KULLU ON DRUG SMUGGLERS) कि आरोपी को न्यायलय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी कि आखिर वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: नशा प्रयोग के मामलों में भारत के 272 जिलों में कुल्लू शामिल, जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस के सफलता (himachal police campaign against drugs) मिली है. जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में कुल्लू पुलिस की टीम ने 11.22 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार (DRUG SMUGGLERS ARRESTED IN KULLU) किया है. वहीं, आरोपी युवक के कब्जे से हेरोइन को बरामद कर लिया गया है और अब उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम चेकिंग के लिए बजौरा में मौजूद थी. इस दौरान पुलिसकर्मी आने जाने वाली गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान एक वॉल्वो बस न0 MH 47 Y7269 दिल्ली से कुल्लू की ओर आ रही थी, जिसे पुलिस पार्टी ने चेकिंग के लिए रुकने का इशाराकिया. पुलिस पार्टी ने बस के चालक और परिचालक के सामने सवारियों के सामान की चेकिंग करनी शुरू की. उसी समय बस की सीट पर बैठा युवक जिसने अपने गोद में एक बैग रखा था वह पुलिस को देख कर घबरा गया.

पुलिस की टीम को उस पर शक हुआ और पूछताछ में युवक ने अपना नाम दीपक निवासी वार्ड नं. 2 मनाली जिला कुल्लू बताया. पुलिस ने दीपक के बैग की चेकिंग की तो उसमें 11.22 ग्राम हेरोइन/ चिट्टा बरामद हुआ. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया (SP KULLU ON DRUG SMUGGLERS) कि आरोपी को न्यायलय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी कि आखिर वह नशे की खेप कहां से लेकर आया था और कहां इसे सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: नशा प्रयोग के मामलों में भारत के 272 जिलों में कुल्लू शामिल, जागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.