ETV Bharat / city

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के 8 डॉक्टरों के तबादले से अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से एक साथ आठ डॉक्टरों के तबादले किए गए (Regional Hospital Kullu) हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी इस मामले को लेकर नाराजगी जताई (Kullu MLA on doctors transfer) है. उन्होंने कहा कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू बस अड्डे का शुभारंभ करने आए थे, लेकिन कुल्लू अस्पताल की ओर कोई ध्यान नहीं (Kullu MLA attacks CM jairam) दिया.

Kullu MLA on doctors transfer
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में गड़बड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 5:35 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से बीते दिनों एक साथ आठ डॉक्टरों के ट्रांसफर किए गए (Regional Hospital Kullu) हैं, लेकिन एक साथ 8 डॉक्टरों के तबादले के चलते यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. अस्पताल में कई विभागों की ओपीडी भी बंद हो गई है. जिससे कुल्लू की जनता को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. वहीं, इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सभी डॉक्टर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां से गए हैं.


वहीं, 8 डॉक्टरों के तबादला मामले में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की (Kullu MLA on doctors transfer) है. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि एक साथ इतने डॉक्टरों को कुल्लू अस्पताल से भेजना समझ से परे है. अगर 8 डॉक्टरों को भेजना जरूरी था तो यहां पर पहले से ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जानी चाहिए थी. ताकि यहां लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े.

विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार हर वक्त कुल्लू विधानसभा के साथ भेदभाव करने में लगी हुई है. इससे पहले भी डॉक्टरों के तबादले यहां से किया गया और आम जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद यहां पर डॉक्टरों को भेजा गया. विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू जिले के अलावा जिला लाहौल स्पीति, मंडी व चंबा के पांगी का इलाका भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए इसी प्रकार पर निर्भर रहता है.

अब अगर डॉक्टर ही नहीं होंगे तो मरीज अपना इलाज कहां करवाया था और मजबूरन उन्हें अधिक पैसे खर्च कर निजी अस्पतालों का रुख करना होगा. उन्होंने कहा कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू बस अड्डे का शुभारंभ किया, लेकिन कुल्लू अस्पताल की ओर कोई ध्यान नहीं (Kullu MLA attacks CM jairam) दिया. कुल्लू अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन जब डॉक्टर ही नहीं होंगे तो उन सभी सुविधाओं का आम जनता को क्या फायदा होगा.

गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल से 2 नेत्र रोग, एक बच्चों के डॉक्टर न होने के चलते ओपीडी बंद हो गई है. इसके अलावा एक सर्जन और एक एनेस्थीसिया के साथ एक पल्मनोलॉजिस्ट भी शामिल है. वहीं, दो जिला कार्यक्रम अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. तबादलों के कारण मरीजों और तीमारदारों को आए दिन परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के लोअर तरोट में एक गाड़ी के अंदर मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल से बीते दिनों एक साथ आठ डॉक्टरों के ट्रांसफर किए गए (Regional Hospital Kullu) हैं, लेकिन एक साथ 8 डॉक्टरों के तबादले के चलते यहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है. अस्पताल में कई विभागों की ओपीडी भी बंद हो गई है. जिससे कुल्लू की जनता को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. वहीं, इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि सभी डॉक्टर उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां से गए हैं.


वहीं, 8 डॉक्टरों के तबादला मामले में कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी अपनी नाराजगी व्यक्त की (Kullu MLA on doctors transfer) है. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि एक साथ इतने डॉक्टरों को कुल्लू अस्पताल से भेजना समझ से परे है. अगर 8 डॉक्टरों को भेजना जरूरी था तो यहां पर पहले से ही डॉक्टरों की व्यवस्था की जानी चाहिए थी. ताकि यहां लोगों को परेशानियां न उठानी पड़े.

विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार हर वक्त कुल्लू विधानसभा के साथ भेदभाव करने में लगी हुई है. इससे पहले भी डॉक्टरों के तबादले यहां से किया गया और आम जनता के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा. उसके बाद यहां पर डॉक्टरों को भेजा गया. विधायक सुंदर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू जिले के अलावा जिला लाहौल स्पीति, मंडी व चंबा के पांगी का इलाका भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए इसी प्रकार पर निर्भर रहता है.

अब अगर डॉक्टर ही नहीं होंगे तो मरीज अपना इलाज कहां करवाया था और मजबूरन उन्हें अधिक पैसे खर्च कर निजी अस्पतालों का रुख करना होगा. उन्होंने कहा कि बीते दिन ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू बस अड्डे का शुभारंभ किया, लेकिन कुल्लू अस्पताल की ओर कोई ध्यान नहीं (Kullu MLA attacks CM jairam) दिया. कुल्लू अस्पताल में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन जब डॉक्टर ही नहीं होंगे तो उन सभी सुविधाओं का आम जनता को क्या फायदा होगा.

गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल से 2 नेत्र रोग, एक बच्चों के डॉक्टर न होने के चलते ओपीडी बंद हो गई है. इसके अलावा एक सर्जन और एक एनेस्थीसिया के साथ एक पल्मनोलॉजिस्ट भी शामिल है. वहीं, दो जिला कार्यक्रम अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. तबादलों के कारण मरीजों और तीमारदारों को आए दिन परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के लोअर तरोट में एक गाड़ी के अंदर मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.