लाहौल स्पीतिः जिला लाहौल स्पीति में मंगलवार रात हुए ताजा हिमपात के बाद जहां पूरी घाटी बर्फ की चादर से ढक गई है. वहीं, अटल-टनल व धुंधी में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते सड़कों पर फिसलन का खतरा बढ़ गया है.
लाहौल घाटी में सभी रूटों पर बस सेवा स्थगित
वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम ने कुल्लू से केलांग चलने वाली बस सेवा को भी बर्फबारी के चलते स्थगित कर दिया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी आज सभी रूटों पर बस सेवा को स्थगित कर दिया गया है.
लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू
मंगलवार शाम के समय लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था, जिसके चलते वाहनों के फिसलने का भी खतरा बन गया था. शाम के समय बर्फबारी के कारण कुल्लू से केलांग जा रही बस को सोलंग नाला में ही रोक दिया गया. वहीं, केलांग से कुल्लू आ रही बस को भी धुंधी में ही रोक दिया गया.
लाहौल से पांगी के लिए जाने वाली बस सेवा भी रोकी
एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद बनेपा ने बताया कि बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी के सभी रूट आज बंद कर दिए गए हैं. वहीं, लाहौल से पांगी के लिए जाने वाली बस सेवा भी आज लोगों को नहीं मिल पाएगी. जैसे ही घाटी में मौसम सामान्य होता है तो एक बार फिर से निगम की बसें विभिन्न रूटों पर बहाल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः BSF में सेवाएं देगी सरकाघाट की अंजू