कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर सब्जी मंडी के समीप वैली ब्रिज को सोमवार को कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से अग्नि दे दी गई. इससे पहले कुल्लू कांग्रेस कमेटी की ओर से भुंतर बाजार में भुंतर वैली ब्रिज की अर्थी यात्रा (kullu congress protest against jairam government ) निकाली गई. इस अर्थी यात्रा में सैकड़ों लोग मौजूद रहे. वहीं, कुल्लू सदर से कांग्रेस के विधायक सुंदर ठाकुर (Congress MLA from Kullu Sadar Sundar Thakur) ने कहा कि अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुल का दोबारा से निर्माण किया जाएगा.
बीते दिनों कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा भूतनाथ पुल को लेकर भी शहर में अर्थी यात्रा निकाली गई थी और भूतनाथ पुल का भी दाह संस्कार किया गया था. ऐसे में अब भुंतर ब्रिज का भी कांग्रेस कमेटी के द्वारा दाह संस्कार (bhuntar valley bridge issue) किया गया. साल 1995 में ब्यास नदी में आई बाढ़ के कारण भुंतर पुल का एक हिस्सा ढह गया था. उसके बाद यहां पर मणिकर्ण व गड़सा घाटी की ओर जाने के लिए एक वैली ब्रिज स्थापित किया गया, लेकिन डबल लेन न होने के कारण यहां रोजाना लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता था.
हालांकि 2 साल पहले इस पुल को 3 माह के लिए बंद भी रखा गया और दलील दी गई कि इस पुल को दोबारा से बनाया जा रहा है, लेकिन उस दौरान भी इस पुल की मरम्मत की गई और इसे डबल लेना नहीं किया गया. लोक निर्माण विभाग के द्वारा भी पहले एक निजी फर्म को 72 लाख रुपए में इसे डबल लेन करने का टेंडर दिया गया था. वह कार्य भी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया और आज 72 लाख रुपए की बजाय इसकी लागत 10 लाख रुपए पहुंच गई है. जिस पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने भी अपना रोष व्यक्त किया है.
अर्थी यात्रा में शामिल कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि अगर पहले ही इस पुल को डबल लेन किया गया होता तो आज 10 करोड़ रुपए की राशि खर्च नहीं करनी पड़ती. वहीं, इस पुल के कारण मणिकर्ण व गड़सा घाटी के अलावा भुंतर से जाने वाले वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतें उठानी पड़ती है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका दाह संस्कार कर दिया गया और प्रदेश सरकार के समक्ष दोबारा इसके डबल लेन की मांग को नहीं रखा जाएगा. बल्कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां पर नए सिरे से एक बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत, संगठन में दिया फेरबदल का संकेत