कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते छरूडु में 25 अगस्त को मारपीट के बाद परसराम की मौत हो गई थी. इस मामले में कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में विशेष रुप से मांग रखी गई की परसराम की मौत के बाद परिजनों के भरण-पोषण के लिए सरकार आर्थिक मदद जारी करें.
वहीं, इस पूरे मामले की न्यायिक जांच भी की जानी चाहिए, ताकि इस पूरी घटना की सच्चाई जनता के सामने आ सके. जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उत्तम शर्मा का कहना है कि इस तरह की घटना जिला कुल्लू के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है और इस तरह की घटना से घाटी में अच्छा संदेश भी नहीं गया है.
इस मामले की कांग्रेस पार्टी न्यायिक जांच की मांग करती है, ताकि जो दोषी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई हो. उत्तम शर्मा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग रखती है कि मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी दी जाए तथा उनकी आर्थिक रूप से भी मदद की जाए.
ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल हुए 61 नए वाहन, CM बोले: जवानों को सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध