कुल्लूः नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर-4 से बीजेपी ने इस बार रूपी राजघराने के बड़े बेटे दानवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में अब रूपी राज घराने के छोटे बेटे के बाद बड़े बेटे ने अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने की शुरूआत की है. हालांकि अभी तक दानवेंद्र सिंह देव नीति को ही संभाल रहे थे और क्रिकेट एसोसिएशन जिला कुल्लू के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन अब वे पाषर्द का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में है.
रूपी राजघराने से बीजेपी ने दिया उम्मीदवार
दानवेंद्र सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश्वर सिंह के बडे़ बेटे हैं. महेश्वर सिंह ने बीजेपी में चार दशक से ज्यादा का समय सक्रिय राजनीति में दिया है. निश्चित तौर पर दानवेंद्र सिंह अपने पिता के अनुभव का सदुपयोग कर राजनीति में अपना भविष्य तराशेंगे. इसके अलावा छोटे बेटे हितेश्वर सिंह लगातार दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. चर्चा है कि अगर दानवेंद्र सिंह चुनाव जीतते हैं तो वे नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी की दौड़ में भी शामिल हो सकते हैं.
चुनाव प्रचार में जुटे उम्मीदवार
वहीं, इन दिनों दानवेंद्र सिंह चुनाव प्रचार करने में जुट गए हैं और अपने वार्ड में हर एक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ यहां कांग्रेस ने दिग्विजय को अपना समर्थन दिया है. वहीं, अब दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत दर्ज करवाने के लिए मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में बर्ड फ्लूः पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों पर रोक, ज्वाली में मीट-मछली की दुकानें बंद