कुल्लू: जिला कुल्लू के औट-आनी-सैंज एनएच-305 घियागी से सोझा तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जलोड़ी दर्रा में 100 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी होने से कुल्लू से बागीपुल, रामपुर, आनी, जाओं और दलाश के लिए चलने वाली बसों की आवाजाही बंद हो गई है.
बता दें कि लोग भारी बर्फबारी के बीच पैदल चलने को मजबूर हो गए है. जलोड़ी दर्रा के सरयोलसर, बशलेउ पास, रघुपुरगढ़, बठाहड़, बाहू में भी भारी बर्फबारी हुई है. बता दें कि शनिवार को मौसम खुलने से स्नो कट्टर से सोझा तक बर्फ को हटा दिया गया है. हालांकि, शुक्रवार को भी सोझा तक हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था लेकिन रात को हुई बर्फबारी के कारण सड़क दोबारा बंद हो गई है.
एनएच के सुपरवाइजर यशवर सिंह ठाकुर ने कहा कि सोझा से घियागी तक बर्फ हटा दी गई है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने पर एनएच को सोझा से आगे जलोड़ी दर्रा को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा और एक हफ्ते में हाईवे को खोल दिया जाएगा.