ETV Bharat / city

कुल्लू में बर्फबारी से लोग परेशान, छोटे वाहनों के लिए खुला जलोड़ी दर्रा - औट-आनी-सैंज

कुल्लू में लोग भारी बर्फबारी के बीच पैदल चलने को मजबूर हो गए है. जलोड़ी दर्रा के सरयोलसर, बशलेउ पास, रघुपुरगढ़, बठाहड़, बाहू में भी भारी बर्फबारी हुई है. बता दें कि शनिवार को मौसम खुलने से स्नो कट्टर से सोझा तक बर्फ को हटा दिया गया है.

Jalori pass restored
छोटे वाहनों के लिए खुला जलोड़ी दर्रा
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:08 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के औट-आनी-सैंज एनएच-305 घियागी से सोझा तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जलोड़ी दर्रा में 100 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी होने से कुल्लू से बागीपुल, रामपुर, आनी, जाओं और दलाश के लिए चलने वाली बसों की आवाजाही बंद हो गई है.

बता दें कि लोग भारी बर्फबारी के बीच पैदल चलने को मजबूर हो गए है. जलोड़ी दर्रा के सरयोलसर, बशलेउ पास, रघुपुरगढ़, बठाहड़, बाहू में भी भारी बर्फबारी हुई है. बता दें कि शनिवार को मौसम खुलने से स्नो कट्टर से सोझा तक बर्फ को हटा दिया गया है. हालांकि, शुक्रवार को भी सोझा तक हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था लेकिन रात को हुई बर्फबारी के कारण सड़क दोबारा बंद हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एनएच के सुपरवाइजर यशवर सिंह ठाकुर ने कहा कि सोझा से घियागी तक बर्फ हटा दी गई है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने पर एनएच को सोझा से आगे जलोड़ी दर्रा को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा और एक हफ्ते में हाईवे को खोल दिया जाएगा.

कुल्लू: जिला कुल्लू के औट-आनी-सैंज एनएच-305 घियागी से सोझा तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि जलोड़ी दर्रा में 100 सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी होने से कुल्लू से बागीपुल, रामपुर, आनी, जाओं और दलाश के लिए चलने वाली बसों की आवाजाही बंद हो गई है.

बता दें कि लोग भारी बर्फबारी के बीच पैदल चलने को मजबूर हो गए है. जलोड़ी दर्रा के सरयोलसर, बशलेउ पास, रघुपुरगढ़, बठाहड़, बाहू में भी भारी बर्फबारी हुई है. बता दें कि शनिवार को मौसम खुलने से स्नो कट्टर से सोझा तक बर्फ को हटा दिया गया है. हालांकि, शुक्रवार को भी सोझा तक हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था लेकिन रात को हुई बर्फबारी के कारण सड़क दोबारा बंद हो गई है.

वीडियो रिपोर्ट

एनएच के सुपरवाइजर यशवर सिंह ठाकुर ने कहा कि सोझा से घियागी तक बर्फ हटा दी गई है. उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहने पर एनएच को सोझा से आगे जलोड़ी दर्रा को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा और एक हफ्ते में हाईवे को खोल दिया जाएगा.

Intro:छोटे वाहनों के लिए खुला जलोड़ी दर्राBody:





औट-आनी-सैंज एनएच-305 घियागी से लेकर सोझा तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। जलोड़ी दर्रा में 100 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात होने से कुल्लू से बागीपुल, रामपुर, आनी, जाओं और दलाश के लिए चलने वाली बसों के पहिये जाम हो गए हैं। ऐसे में लोग अब भारी बर्फ के बीच पैदल चलने को मजबूर हैं। जलोड़ी दर्रा के साथ माता बूढ़ी नागिन की वास स्थली सरयोलसर, बशलेउ पास, रघुपुरगढ़, बठाहड़, बाहू में भारी हिमपात हुआ है। शनिवार को मौसम खुलने पर स्नो कट्टर से सोझा तक बर्फ को हटा दिया है। हालांकि एनएच ने शुक्रवार को भी सोझा तक हाईवे को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था मगर रात हुई भारी बर्फबारी ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है। Conclusion:


एनएच के सुपरवाइजर यशवर सिंह ठाकुर का कहना है कि सोझा से घियागी तक बर्फ हटा दी है और फॉर वाई फॉर वाहन सोझा पहुंचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम साफ रहा तो एनएच सोझा से आगे जलोड़ी दर्रा को बहाल करने का काम शुरू कर देगा और एक हफ्ते में हाईवे को खोला जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.