ETV Bharat / city

कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी - Peace Meal Workers Strike

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी पीस मील वर्कर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए.

hrtc peace meal workers strike
फोटो.
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 2:31 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में भी एचआरटीसी वर्कशॉप पीस मील कर्मचारी (HRTC Workshop Peace Meal Employees) एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए (hrtc employees on strike) हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. वहीं, पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए. पीस मील वर्कर्स के हड़ताल पर चले जाने से एचआरटीसी बसों के खराब होने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

पीस मील कर्मचारी प्रदीप ठाकुर का कहना है कि इससे पहले अगस्त माह में वर्कर्स की टूल डाउन स्ट्राइक थी. इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने खुद ही दस दिन में पीस मील कर्मचारियों (Peace Meal Employees union kullu) को अनुबंध में लेने की बात कही थी, लेकिन इन कर्मचारियों को अभी तक अनुबंध में नहीं लिया गया. इसके बाद दिवाली और 26 नवंबर का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ.

उनका कहना है कि एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों के ऑर्डर कर दिए गए हैं. सिर्फ पीस मील कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण और अन्याय के कारण इन कर्मचारियों को मजबूरी में फिर से पूरे प्रदेश में टूल डाउन स्ट्राइक पर जाना पड़ रहा है. जिसकी सूचना निगम निदेशालय को भी दे दी है. उनका साफ कहना है कि सरकार के कई बार के आश्वासनों के निष्फल होने के बाद पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने टूल डाउन स्ट्राइक (Peace Meal Workers Strike) शुरू कर दी है.


कर्मचारी प्रदीप ठाकुर का कहना है जब तक इनके कांट्रैक्ट के ऑर्डर नहीं आएंगे तब तक ये कर्मचारी ऐसे ही कार्यशाला में बैठे रहेंगे और कार्य नहीं करेंगे. उन्होंने निगम बीओडी की 128वीं बैठक में निर्धारित नीति को बहाल करने और सभी मील वर्करों को एकमुश्त अनुबंध में लाने की मांग दोहराई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते बाशिंग में भी एचआरटीसी वर्कशॉप पीस मील कर्मचारी (HRTC Workshop Peace Meal Employees) एक बार फिर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल हड़ताल पर चले गए (hrtc employees on strike) हैं. जिसके चलते अब निगम की वर्कशॉप में बसों का कोई भी काम नहीं किया जाएगा. वहीं, पीस मील वर्कर संघ कुल्लू (Peace Meal Employees union kullu) ने सरकार व निगम प्रबंधन से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द अनुबंध में लाया जाए. पीस मील वर्कर्स के हड़ताल पर चले जाने से एचआरटीसी बसों के खराब होने पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

पीस मील कर्मचारी प्रदीप ठाकुर का कहना है कि इससे पहले अगस्त माह में वर्कर्स की टूल डाउन स्ट्राइक थी. इस दौरान परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने खुद ही दस दिन में पीस मील कर्मचारियों (Peace Meal Employees union kullu) को अनुबंध में लेने की बात कही थी, लेकिन इन कर्मचारियों को अभी तक अनुबंध में नहीं लिया गया. इसके बाद दिवाली और 26 नवंबर का आश्वासन भी खोखला साबित हुआ.

उनका कहना है कि एचआरटीसी के सभी कर्मचारियों के ऑर्डर कर दिए गए हैं. सिर्फ पीस मील कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण और अन्याय के कारण इन कर्मचारियों को मजबूरी में फिर से पूरे प्रदेश में टूल डाउन स्ट्राइक पर जाना पड़ रहा है. जिसकी सूचना निगम निदेशालय को भी दे दी है. उनका साफ कहना है कि सरकार के कई बार के आश्वासनों के निष्फल होने के बाद पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने टूल डाउन स्ट्राइक (Peace Meal Workers Strike) शुरू कर दी है.


कर्मचारी प्रदीप ठाकुर का कहना है जब तक इनके कांट्रैक्ट के ऑर्डर नहीं आएंगे तब तक ये कर्मचारी ऐसे ही कार्यशाला में बैठे रहेंगे और कार्य नहीं करेंगे. उन्होंने निगम बीओडी की 128वीं बैठक में निर्धारित नीति को बहाल करने और सभी मील वर्करों को एकमुश्त अनुबंध में लाने की मांग दोहराई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा को मिली पंजाब संगठन मंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.