कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में बस को पार्क करते समय एचआरटीसी के कर्मी को करंट लग गया. जिसके बाद एचआरटीसी के कर्मी को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार बस अड्डा सरवरी में शनिवार सुबह एचआरटीसी का बस चालक करंट लगने से झुलस गया है.
बस को पीछे करते समय यह बिजली की तार से लग गई. इसके बाद चालक करंट लगने से काफी झुलस गया. चालक को उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया है. तारों से बस के टायर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार चालक नरेश कुमार सुबह करीब दस बजे अपनी बस को एक तरफ लगाने के लिए पीछे कर रहा था. इस बीच बस बिजली की तार से छू गई. जिसके बाद चालक को जोरदार झटका लगा. जिसके बाद यहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया.
घायल चालक नरेश कुमार को अन्य कर्मचारियों ने अस्पताल लाया. एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि चालक बिजली का करंट लगने से झुलसा है. एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- हिमालयी क्षेत्र में पहली बार खिला सोसरिया फूल, केदारघाटी में लौटी रौनक