ETV Bharat / city

कुल्लू में होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस बंद, आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

कुल्लू जिला में सभी होटलों, रेस्तरां, गेस्ट हाउसों और होम स्टे को तुरंत सेनिटाइज व बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. हिमाचल में भी दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है.

Hotels closed in Kullu
कुल्लू में होटल बंद
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 10:42 PM IST

कुल्लू: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुल्लू जिला में सभी होटलों, रेस्तरां, गेस्ट हाउसों और होम स्टे को तुरंत सेनिटाइज व बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले होटल व्यवसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता है. पिछले कुछ दिनों में ही भारत के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हिमाचल में भी दो मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है. जिला दंडाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में वन विभाग के सभी नेचर पार्कों और प्राकृतिक गर्म पानी के स्नानागारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए जिले भर में व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया गया है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि मौहल, बबेली और कसोल के नेचर पार्कों को बंद कर दिया गया है. क्लॉथ, वशिष्ठ, मणिकर्ण और कसोल में प्राकृतिक गर्म पानी के स्नानागार भी बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरुक करने के लिए सभी उपमंडलों में जागरुकता अभियान शुरू कर दिए गए हैं. लोगों को लाउड स्पीकरों, पंपलेटों, पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बढ़ी चौकसी...लगाए गए बैरियर, पर्यटकों के आने पर रोक

कुल्लू: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कुल्लू जिला में सभी होटलों, रेस्तरां, गेस्ट हाउसों और होम स्टे को तुरंत सेनिटाइज व बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. इस आदेश का उल्लंघन करने वाले होटल व्यवसायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिला दंडाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता है. पिछले कुछ दिनों में ही भारत के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हिमाचल में भी दो मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है. जिला दंडाधिकारी ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से जारी किए जा रहे विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुल्लू जिला में वन विभाग के सभी नेचर पार्कों और प्राकृतिक गर्म पानी के स्नानागारों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए जिले भर में व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया गया है.

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि मौहल, बबेली और कसोल के नेचर पार्कों को बंद कर दिया गया है. क्लॉथ, वशिष्ठ, मणिकर्ण और कसोल में प्राकृतिक गर्म पानी के स्नानागार भी बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आम लोगों को जागरुक करने के लिए सभी उपमंडलों में जागरुकता अभियान शुरू कर दिए गए हैं. लोगों को लाउड स्पीकरों, पंपलेटों, पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में बढ़ी चौकसी...लगाए गए बैरियर, पर्यटकों के आने पर रोक

Last Updated : Mar 21, 2020, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.