ETV Bharat / city

KULLU: सोलंग में आयोजित हिमाचल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का समापन

author img

By

Published : Jan 28, 2022, 6:55 PM IST

राज्य स्तरीय हिमाचल राज्य एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सम्पन्न हो (Himachal Skiing and Snowboard Championship) गई है. सोलंग में दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया. समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा रामलाल मारकंडा ने शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

Snowboard Championship In Solang
हिमाचल स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप संपन्न.

कुल्लू: मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Tourist Place Manali) सोलंग में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हिमाचल राज्य एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सम्पन्न हो गई. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह की (Himachal Skiing and Snowboard Championship) अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है. राज्य के पर्वतीय जिलों कुल्लू- मनाली, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है. जिला में अनेक स्थानों पर स्कीइंग के लिए शानदार ढलानें मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की बर्फ से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है वहीं, पर्यटन भी पूरे यौवन पर होता है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि मनाली की पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर पहचान है और यहां हर मौसम में लाखों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. चारों ओर से बर्फ से लकदक पहाड़ों के बीच में स्कीइंग का रोमांच सहसा ही सैलानियों को आकर्षित करता है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चे और नौजवान बर्फ से जुड़ी खेलों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं. जिसके कारण (Himachal Skiing and Snowboard Championship) वह इन खेलों में दक्षता प्राप्त कर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा कि मनाली से बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन (Snowboard Championship In Solang) हिमाचल स्टेट स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड द्वारा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तकनीकी सहयोग और एडवेंचर टूर एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन व स्कीइंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश (Skiing Association Himachal Pradesh) के सहयोग से किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी फरवरी माह में उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डॉ. मारकंडा ने कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है. यहां के पर्यटन में साहसिक खेलों का बड़ा योगदान है. स्पिति में राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 2 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में 17 लाख पर्यटक लाहौल पहुंचे हैं, जिसके लिए अटल टनल वरदान सिद्ध हुई है. यहां की संस्कृति समृद्ध है और इसे पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तथा रोहतांग पर्यटन गतिविधियों के लिए बड़ा केन्द्र बनने वाला है.

उन्होंने बताया कि लाहौल घाटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता मार्च या अप्रैल में करवाई जाएगी. लाहौल स्पीति जिला साहसिक प्रतियोगिताओं का केन्द्र बनेगा जिससे स्थानीय लोगों को पर्यटन से बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में सलालम अंडर-18 पुरुष वर्ग में अखिलेश प्रथम, मोहित दूसरे और पीयूष तीसरे स्थान पर रहे. सलालम की ही लड़कियों के अंडर-18 वर्ग में पलक ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं, मेघा दूसरे तथा नित्या तीसरे स्थान पर रही. क्रॉस कंट्री में लड़कियों के वर्ग में दीक्षा ठाकुर प्रथम, गीता ठाकुर द्वितीय और भावना ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया.

क्रॉस कंट्री में लड़कियों के जूनियर वर्ग में उर्मिशा तथा उर्विशा ने क्रमश पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया. क्रॉस कंट्री में ही लड़कों के जूनियर वर्ग में अभिनव, वरूण तथा साहिल ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके बांद स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में जायंट सलालम के जूनियर वर्ग में वरूण ने पहला, वंशु ठाकुर ने दूसरा और दीपक तमांग ने तीसरा स्थान हासिल किया. स्नोबोर्ड में लड़कियों के जूनियर वर्ग में प्रकृति ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी प्रकार स्नोबोर्ड के क्रॉस कंट्री के 10 किलोमीटर में चंद्रकांत पहले, हीरा लाल दूसरे और राहुल तीसरे पायदान पर रहे.

सलालम पुरुष प्रतियोगिता में योगेश कुमार ने पहला, हीरा लाल ने दूसरा और निखिल को तीसरा स्थान मिला. महिला सलालम में आंचल ने पहला, संध्या ने दूसरा और तनुजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. लड़कों के सलालम के 21 आयु वर्ग में वषल ठाकुर ने पहला, अभिषेक ने दूसरा और प्रणव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, लड़कियों के अंडर-21 आयु वर्ग में रिया ने पहला, ललिता ने दूसरा तथा साक्षी को तीसरा स्थान मिला.

जायंट सलालम के पुरुष प्रतियोगिता में नारायण ठाकुर, निखिल ठाकुर तथा योगेश कुमार ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार जायंट सलालम के महिलाओं में आंचल ठाकुर ने पहला, संध्या ने दूसरा और तनूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर-21 आयु वर्ग में निखिल ,अभिषेक, प्रणव तथा महिलाओं में ललिता, अंकिता व विपाशा ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार जायंट सलालम के अंडर-18 आयु वर्ग में लड़कों में माहित, पीयूष, अविनाश तथा लड़कियों में पलक, रचना तथा मेघा जबकि स्नोबोर्ड जायंट सलालम के कमलजीत, मनीष तथा तितेश ठाकुर तथा महिलाओं में प्रीति, दीक्षा क्रमश पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: अब बंदला में पैराग्लाइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, हिमाचल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग से मिली मंजूरी

कुल्लू: मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Tourist Place Manali) सोलंग में दो दिवसीय राज्य स्तरीय हिमाचल राज्य एवं स्नोबोर्ड चैंपियनशिप सम्पन्न हो गई. प्रतियोगिता में प्रदेश भर के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह की (Himachal Skiing and Snowboard Championship) अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने कहा कि प्रकृति ने हिमाचल प्रदेश को नैसर्गिक सौंदर्य से नवाजा है. राज्य के पर्वतीय जिलों कुल्लू- मनाली, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा में सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी होती है. जिला में अनेक स्थानों पर स्कीइंग के लिए शानदार ढलानें मौजूद हैं.

उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान इन क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की बर्फ से जुड़ी साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इससे जहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है वहीं, पर्यटन भी पूरे यौवन पर होता है. डॉ. मारकंडा ने कहा कि मनाली की पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर पहचान है और यहां हर मौसम में लाखों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. चारों ओर से बर्फ से लकदक पहाड़ों के बीच में स्कीइंग का रोमांच सहसा ही सैलानियों को आकर्षित करता है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चे और नौजवान बर्फ से जुड़ी खेलों का निरंतर अभ्यास करते रहते हैं. जिसके कारण (Himachal Skiing and Snowboard Championship) वह इन खेलों में दक्षता प्राप्त कर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा कि मनाली से बहुत से खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर चुके हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए 50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन (Snowboard Championship In Solang) हिमाचल स्टेट स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड द्वारा अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के तकनीकी सहयोग और एडवेंचर टूर एंड ऑपरेटर्स एसोसिएशन व स्कीइंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश (Skiing Association Himachal Pradesh) के सहयोग से किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी फरवरी माह में उत्तराखंड में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डॉ. मारकंडा ने कहा कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया है. यहां के पर्यटन में साहसिक खेलों का बड़ा योगदान है. स्पिति में राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 2 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए चुने गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीनों में 17 लाख पर्यटक लाहौल पहुंचे हैं, जिसके लिए अटल टनल वरदान सिद्ध हुई है. यहां की संस्कृति समृद्ध है और इसे पर्यटन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है तथा रोहतांग पर्यटन गतिविधियों के लिए बड़ा केन्द्र बनने वाला है.

उन्होंने बताया कि लाहौल घाटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता मार्च या अप्रैल में करवाई जाएगी. लाहौल स्पीति जिला साहसिक प्रतियोगिताओं का केन्द्र बनेगा जिससे स्थानीय लोगों को पर्यटन से बड़े स्तर पर रोजगार भी मिलेगा. बता दें कि प्रतियोगिता में पांच श्रेणियों में सलालम अंडर-18 पुरुष वर्ग में अखिलेश प्रथम, मोहित दूसरे और पीयूष तीसरे स्थान पर रहे. सलालम की ही लड़कियों के अंडर-18 वर्ग में पलक ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं, मेघा दूसरे तथा नित्या तीसरे स्थान पर रही. क्रॉस कंट्री में लड़कियों के वर्ग में दीक्षा ठाकुर प्रथम, गीता ठाकुर द्वितीय और भावना ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया.

क्रॉस कंट्री में लड़कियों के जूनियर वर्ग में उर्मिशा तथा उर्विशा ने क्रमश पहला तथा दूसरा स्थान प्राप्त किया. क्रॉस कंट्री में ही लड़कों के जूनियर वर्ग में अभिनव, वरूण तथा साहिल ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके बांद स्नोबोर्ड प्रतियोगिता में जायंट सलालम के जूनियर वर्ग में वरूण ने पहला, वंशु ठाकुर ने दूसरा और दीपक तमांग ने तीसरा स्थान हासिल किया. स्नोबोर्ड में लड़कियों के जूनियर वर्ग में प्रकृति ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. इसी प्रकार स्नोबोर्ड के क्रॉस कंट्री के 10 किलोमीटर में चंद्रकांत पहले, हीरा लाल दूसरे और राहुल तीसरे पायदान पर रहे.

सलालम पुरुष प्रतियोगिता में योगेश कुमार ने पहला, हीरा लाल ने दूसरा और निखिल को तीसरा स्थान मिला. महिला सलालम में आंचल ने पहला, संध्या ने दूसरा और तनुजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. लड़कों के सलालम के 21 आयु वर्ग में वषल ठाकुर ने पहला, अभिषेक ने दूसरा और प्रणव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, लड़कियों के अंडर-21 आयु वर्ग में रिया ने पहला, ललिता ने दूसरा तथा साक्षी को तीसरा स्थान मिला.

जायंट सलालम के पुरुष प्रतियोगिता में नारायण ठाकुर, निखिल ठाकुर तथा योगेश कुमार ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार जायंट सलालम के महिलाओं में आंचल ठाकुर ने पहला, संध्या ने दूसरा और तनूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. अंडर-21 आयु वर्ग में निखिल ,अभिषेक, प्रणव तथा महिलाओं में ललिता, अंकिता व विपाशा ने क्रमश पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार जायंट सलालम के अंडर-18 आयु वर्ग में लड़कों में माहित, पीयूष, अविनाश तथा लड़कियों में पलक, रचना तथा मेघा जबकि स्नोबोर्ड जायंट सलालम के कमलजीत, मनीष तथा तितेश ठाकुर तथा महिलाओं में प्रीति, दीक्षा क्रमश पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: अब बंदला में पैराग्लाइडिंग का उठा सकेंगे लुत्फ, हिमाचल पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग से मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.