कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बीते दिनों हुई महिला की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली ही है. हालांकि हत्या और महिला की पहचान को लेकर एसआईटी (Kullu woman murder case) भी गठित की गई है और कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अब इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है.
इस मामले में एसआईटी की टीम एक सप्ताह से जांच में जुटी है. इस बीच टीम ने ग्रामीणों से अहम छानबीन की लेकिन महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मृतक महिला की पहचान और हत्या का सुराग देने वाले को पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. वहीं, महिला के आभूषणों की फोटो भी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया में वायरल की गई है, ताकि कोई उन्हें पहचान कर महिला की मदद कर सके.
गौर रहे कि चचोगा के ग्रामीण अमित की शिकायत पर मामला दर्ज (Kullu woman murder case) करते हुए पुलिस ने सात अप्रैल को महिला का शव बरामद किया था. शव गला सड़ा होने कारण अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि महिला की पहचान न होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पाई है. उन्होंने कहा कि महिला की पहचान करने और हत्या का सुराग देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: युग हत्याकांड: जानिए हाईकोर्ट में 2018 से कब-कब टली सजा-ए-मौत की कन्फर्मेशन से जुड़ी सुनवाई